पीएम मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स को दी पहलगाम हमले की जानकारी, पाकिस्तान की भूमिका के सबूत पेश किए; भारत के पलटवार के बाद TRF बोला – हमारा डिजिटल प्लेटफॉर्म हैक हुआ था

You are currently viewing पीएम मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स को दी पहलगाम हमले की जानकारी, पाकिस्तान की भूमिका के सबूत पेश किए; भारत के पलटवार के बाद TRF बोला – हमारा डिजिटल प्लेटफॉर्म हैक हुआ था

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा उबाल मार रहा है। पाकिस्तान एक ओर खुद को पाक साफ बताने की कोशिश कर रहा है तो दूसरी ओर उसकी फौज लगातार कायराना हरकतें कर रही है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान दिया है कि वह पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं और पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिशें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। मगर इसी दौरान पाकिस्तान की फौज ने दूसरी बार एलओसी पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अब तक सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में 6 आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है। पूरे कश्मीर घाटी में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। इस बीच द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अपने ऊपर लगे हमले की जिम्मेदारी से पलटते हुए अजीबो-गरीब बयान दिया है। TRF ने दावा किया है कि उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म को हैक कर फर्जी संदेश डाला गया था और भारतीय एजेंसियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। अब TRF खुद इस कथित साइबर हमले की जांच करने की बात कर रहा है।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने दुनिया भर में अपनी कूटनीतिक ताकत का प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से ज्यादा वर्ल्ड लीडर्स को फोन कर हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी और तकनीकी सबूतों के आधार पर पाकिस्तान के सीधे हाथ का खुलासा किया। इसके अलावा दिल्ली में विदेशी डिप्लोमैट्स के साथ हुई बैठक में भी भारत ने साफ तौर पर यह संदेश दिया कि हमले की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हैं।

भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं, सिर्फ लॉन्ग टर्म, डिप्लोमैटिक और ऑफिशियल वीजा को छोड़कर। पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्रियों को भी 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है, जबकि मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक लौटने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी राज्यों को अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

गुजरात में शनिवार रात पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सख्त ऑपरेशन चलाया और अहमदाबाद व सूरत से 557 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया। हैरानी की बात ये रही कि कई लोगों के पास भारतीय आधार कार्ड भी बरामद हुए। पुलिस ने इनके मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं और दस्तावेजों की जांच चल रही है। वैध दस्तावेज न मिलने पर इन्हें वापस भेजा जाएगा।

असम में भी पुलिस ने छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। हरियाणा सरकार ने 460 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का आदेश जारी कर दिया है, जिनमें से अधिकांश हिंदू समुदाय से हैं। ये सभी भारत में नागरिकता के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी।

उत्तर प्रदेश में भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। चार पाकिस्तानी महिलाओं को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते वापस भेज दिया गया। वहीं, पंजाब के अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों का लौटने का सिलसिला जारी है। पाकिस्तानी नागरिकों ने दुख जताया कि उन्हें बिना कोई गलती किए, लौटने पर मजबूर होना पड़ा है।

मध्य प्रदेश में 228 पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल से पहले भारत छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। अधिकारी लगातार इन पर नजर बनाए हुए हैं और जो लोग देश छोड़ चुके हैं, उनकी भी जानकारी केंद्र सरकार को भेजी जा रही है।

Leave a Reply