MP विधानसभा में फाग महोत्सव, CM मोहन यादव, मंत्री और विपक्षी नेता एक साथ थिरके: मंत्री कैलाश ने गाए गीत, CM ने जमाया रंग

You are currently viewing MP विधानसभा में फाग महोत्सव, CM मोहन यादव, मंत्री और विपक्षी नेता एक साथ थिरके: मंत्री कैलाश ने गाए गीत, CM ने जमाया रंग

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश विधानसभा में गुरुवार शाम जो हुआ, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया! जहां आमतौर पर गरमा-गरमी, आरोप-प्रत्यारोप और तीखी बहसें होती हैं, वहीं इस बार नेताओं ने अपनी सियासी कटुता छोड़ फागुन के रंग में ऐसा झूम-झूमकर ठुमके लगाए कि पूरा मानसरोवर सभागार रंगीन महफिल में तब्दील हो गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार तक, और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से लेकर विधायक उमाकांत शर्मा तक, सबने होली के इस रंग में खुद को डुबो दिया।

दरअसल, गुरुवार को भोपाल में विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में ‘फाग उत्सव’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था।  इस अनूठे आयोजन की अगुवाई विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने की। उन्होंने अपने प्रयासों से पक्ष और विपक्ष की दूरियों को पाटते हुए सभी को एक मंच पर ला खड़ा किया। रंग-बिरंगे गुलाल और ढोल-नगाड़ों के बीच जब नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी सुरीली आवाज़ में देशभक्ति गीत छेड़ा, तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और कई वरिष्ठ नेताओं को बुलाया और गाना गाया—

“दिलवर के लिए दिलदार हैं हम,
दुश्मन के लिए तलवार हैं हम,
मैदान में यदि डट जाएं,
मुश्किल है कि पीछे हट जाएं।”

इस जोशीले गीत ने माहौल को देशभक्ति की भावना से भर दिया, वहीं दूसरी ओर, मंच पर मौजूद विधायकों और मंत्रियों ने होली के पारंपरिक गीतों पर नाचते हुए समां बांध दिया। सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का हाथ पकड़कर उन्हें भी झूमने के लिए मजबूर कर दिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मंच पर ही मंत्री विजयवर्गीय के साथ मिलकर ‘गोविंदा आला रे’ गाना गाया, जिससे पूरी विधानसभा परिसर में उत्सव का माहौल बन गया।

इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित अन्य मंत्री और विधायक भी शामिल हुए। सभी ने अपने राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया। जहां आम दिनों में विधानसभा में बहस और तीखी नोकझोंक का दौर चलता है, वहीं इस आयोजन में सभी नेता एक सुर में गाते-गुनगुनाते और नृत्य करते नजर आए। बता दें, इस ‘फाग उत्सव’ की कुछ तस्वीरें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। जिसमें वे “मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे” गाते हुए नज़र आ रहे हैं।

Leave a Reply