Pawan Singh के बर्थडे पर साथ में केक काटने वाली हसीना कौन है? नशे में झूमते नजर आए पॉवर स्टार, Video

You are currently viewing Pawan Singh के बर्थडे पर साथ में केक काटने वाली हसीना कौन है? नशे में झूमते नजर आए पॉवर स्टार, Video

भोजपुर सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का आज 40वां जन्मदिन है. 4 फरवरी की देर रात से ही वे जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. जन्मदिन में उनके करीबी काफी संख्या में मौजूद हैं. इस दौरान पावर स्टार शराब के नशे में झूमते नजर आए. इसी बीच उनका केक काटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ एक महिला दिखाई दे रही है, जिसको लेकर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर यह महिला कौन है?

कौन है पवन सिंह के साथ खड़ी महिला?

पवन सिंह के साथ दिखने वाली महिला उनके नए म्यूजिक वीडियो की एक डांसर है. जिसका नाम महिमा सिंह है. महिमा शादी-शुदा हैं. महिमा और पवन सिंह का गाना ‘बानी लइका’ भी आज उनके जन्मदिन के अवसर पर रिलीज हुआ है. इस गाने में महिमा पावर स्टार की हीरोइन के रोल पर हैं. गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. हालांकि पवन सिंह के साथ महिमा सिंह यह पहली फिल्म कर रही हैं.