प्रेम का जुनून बना सजा का कारण: भीड़तंत्र ने युवक को बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटा, गर्लफ्रेंड से मिलने आया युवक; वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने शुरू की जाँच

You are currently viewing प्रेम का जुनून बना सजा का कारण: भीड़तंत्र ने युवक को बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटा, गर्लफ्रेंड से मिलने आया युवक; वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने शुरू की जाँच

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के रहावली गांव में एक युवक की प्रेम कहानी उसके लिए दर्दनाक सजा बन गईअपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया युवक ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हो गयाबेल्ट और डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, यहां तक कि उसे मुर्गा भी बनाया गया

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित युवक उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का रहने वाला है और उसकी रिश्तेदारी रहावली गांव में थी। इसी वजह से उसका गांव में आना-जाना लगा रहता था। इस दौरान एक लड़की से उसकी बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई।

लेकिन यह रिश्ता एकतरफा लगाव में बदल गया। लड़की का आरोप था कि युवक बार-बार उसे परेशान कर रहा था और संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। लड़की ने अपने परिवार को इस बारे में बताया, जिसके बाद गांव के लोगों ने खुद ही कानून हाथ में ले लिया

  • शुक्रवार को जब युवक लड़की से मिलने के इरादे से गांव पहुंचा, तो लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया
  • बेल्ट और डंडों से जमकर उसकी पिटाई की गई
  • उसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया
  • गांव के युवकों ने उसे मुर्गा भी बनाया और बेइज्जत किया
  • वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच शुरू कर दी। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

Leave a Reply