गौवंश की हत्या से दहला पलासी गांव: सुनसान इलाके में मिली कटी गाय, पुलिस ने दो को पकड़ा!

You are currently viewing गौवंश की हत्या से दहला पलासी गांव: सुनसान इलाके में मिली कटी गाय, पुलिस ने दो को पकड़ा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भोपाल के करोंद क्षेत्र स्थित पलासी गांव में शुक्रवार सुबह एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाला गौकशी का मामला सामने आया है। तड़के करीब 5 बजे गांव के एक सुनसान इलाके में कुछ लोगों ने मिलकर एक गौवंश को बेरहमी से काट डाला। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जिनकी मौजूदगी से घबराकर दो आरोपी भाग खड़े हुए। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और निशातपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घटनास्थल से छह टुकड़ों में कटी हुई एक गाय के अवशेष बरामद किए हैं। वहीं, एक अन्य गाय को रस्सियों से बांधकर रखा गया था, जिसे समय रहते बचा लिया गया। मौके से खून से सना बका भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों – रेहान और अरबाज – को गिरफ्तार कर लिया है, जो चर्च रोड जिंसी जहांगीराबाद इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। फरार आरोपियों आलम और सोहैल की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे के अनुसार, स्थानीय गौसेवक श्याम यादव ने सबसे पहले पुलिस को सूचना दी थी। श्याम यादव ने बताया कि उन्हें पहले से ही इलाके में गौवंश वध की आशंका थी और इसीलिए वे सुबह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी देखकर दो युवक वहां से फरार हो गए। बाद में जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां ताजा गौकशी के प्रमाण मिले। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं और वे आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना के तहत वहां पहुंचे थे।

गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी इस कृत्य को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दे रहे थे। उन्होंने मकानों की आड़ में एक सुनसान स्थान को चुना था ताकि कोई उन्हें देख न सके। वहां से खून के कई बड़े धब्बे भी मिले हैं, जो इस अमानवीयता की गवाही देते हैं। पुलिस के अनुसार, यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी इस कार्य को कब से अंजाम दे रहे थे और अब तक कितने गौवंश को निशाना बना चुके हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कटे हुए मांस की बिक्री कहां और किसके माध्यम से की जाती थी।

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों और गौसेवकों में गुस्सा व्याप्त है, और सभी दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंच बनाई जाएगी।

Leave a Reply