जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत के बहुचर्चित “ऑपरेशन सिंदूर” की कार्रवाई में देश को बड़ी कामयाबी मिली है। इस ऑपरेशन में मुंबई हमले में शामिल अबू जुंदाल और कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी समेत 5 खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी ANI ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से इस कार्रवाई की पुष्टि की, जिसमें बताया गया कि भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और POK की 9 लोकेशन्स पर एक साथ हमला किया था। यह हमला 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया गया था।
इन आतंकियों के खात्मे को भारत की खुफिया और सैन्य एजेंसियों की बड़ी रणनीतिक जीत माना जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया, जिसमें पाकिस्तान के टॉप टेरर कमांडर भी शामिल थे।
ढेर किए गए आतंकियों में अबू जुंदाल (मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड), यूसुफ अजहर (कंधार विमान अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता), खालिद उर्फ अबू अकाशा (अफगान-पाक हथियार सप्लायर), हाफिज मुहम्मद जमील (मसूद अजहर का साला) और मोहम्मद हसन खान (PoK में जैश का बड़ा चेहरा) शामिल हैं।
शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन हमले किए थे, जिनका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान के 8 मिलिट्री ठिकानों पर जबरदस्त स्ट्राइक की। इन ठिकानों में पाक एयरबेस और हथियार डिपो भी शामिल थे। वहीं BSF ने वीडियो जारी कर बताया कि सियालकोट में लूनी इलाके में बने आतंकी लॉन्चपैड को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है।
पाकिस्तान की ओर से हुई जवाबी गोलाबारी में राजौरी के प्रशासनिक अधिकारी सहित 5 लोगों की मौत हो गई और हिमाचल प्रदेश के जवान पवन कुमार शहीद हो गए। तनाव को देखते हुए राजस्थान के नागौर में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और जम्मू-कश्मीर में 14 मई तक हज की सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिन आतंकियों को निशाना बनाया गया, वे सभी भारत में बड़े हमलों की योजना बना रहे थे और पाकिस्तान सरकार से खुला समर्थन प्राप्त कर रहे थे। इनमें से कुछ के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सैन्य अफसर भी शामिल हुए, जो इस बात का प्रमाण है कि आतंकवाद को पाकिस्तान में किस तरह शह दी जाती है।