लता-रफी के गानों पर पाकिस्तान ने लगाया बैन, भारत के प्रतिबंध के जवाब में लिया बड़ा फैसला; 1 मई से FM रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर लगाई रोक

You are currently viewing लता-रफी के गानों पर पाकिस्तान ने लगाया बैन, भारत के प्रतिबंध के जवाब में लिया बड़ा फैसला; 1 मई से FM रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर लगाई रोक

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर बड़ा प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने न सिर्फ पाकिस्तानी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों पर प्रतिबंध लगाया, बल्कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स तक को ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा भारत में मौजूद 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कार्रवाई भारत की तरफ से पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देने के तौर पर देखी जा रही है कि आतंक और कला को अलग नहीं किया जा सकता।

इस प्रतिबंध के जवाब में पाकिस्तान ने भी सांस्कृतिक मोर्चे पर पलटवार करते हुए बड़ा कदम उठाया है। 1 मई को पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने घोषणा की कि अब पाकिस्तान के सभी एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया गया है। इस फैसले की जानकारी खुद PBA के महासचिव शकील मसूद ने दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है और इसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और भावनात्मक समर्थन को सुदृढ़ करना है।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी इस फैसले की खुलकर सराहना की। उन्होंने PBA को लिखे पत्र में कहा कि यह कदम देशभक्ति से प्रेरित है और पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किए गए व्यवहार के बाद यह ज़रूरी था कि पाकिस्तान भी कड़ा रुख अपनाए और अपनी सांस्कृतिक पहचान की रक्षा करे।

यह फैसला पाकिस्तान में लाखों भारतीय संगीत प्रेमियों के लिए झटका है। दशकों से लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे दिग्गज भारतीय गायकों के गाने पाकिस्तान में बेहद लोकप्रिय रहे हैं। इनकी आवाजें पाकिस्तानी एफएम स्टेशनों पर रोज़ गूंजती थीं, लेकिन अब यह सब इतिहास बन जाएगा।

भारत में जिन पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित किया गया है, उनमें माहिरा खान, अली जफर, माया अली, सजल अली, हानिया आमिर, आयजा खान, इकरा अजीज और सनम सईद जैसे नाम शामिल हैं। इनमें से कई कलाकार पहले बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। माहिरा खान को शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में देखा गया था, वहीं सजल अली श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ में नजर आई थीं।

Leave a Reply