ओटीटी (OTT) लवर्स उस दिन के इंतज़ार में रहते हैं, जो उनका स्पेशल और फेवरेट दिन होता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं फ्राइडे यानी शुक्रवार की. यह वही दिन होता है, जब ओटीटी लवर्स सारे काम छोड़कर टीवी के सामने या मोबाइल लेकर एक कोने में बैठ जाते हैं, क्योंकि हर हफ्ते इसी दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन, रहस्य, रोमांस और थ्रिलर से भरी कई फिल्में रिलीज होती हैं. ऐसे में इस हफ्ते कल यानी 9 जनवरी 2026 को भी ओटीटी पर ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका मन उन्हें बार-बार देखने को करेगा.
‘दे दे प्यार 2‘
अगर आप सिनेमाघरों में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार 2’ को नहीं देख पाए हैं, तो इसे आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफलिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल फिल्म है.
‘अखंडा 2’
‘अखंडा 2’ की कहानी एक आध्यात्मिक योद्धा, अखंड रुद्र (नंदामुरी बालकृष्ण) की वापसी की है, जो देश को एक विनाशकारी जैविक हथियार से बचाने आता है. कहानी में जीनियस वैज्ञानिक जननी (हर्षाली मल्होत्रा) एक जानलेवा वायरस की वैक्सीन बना रही है, जिसे दुश्मन महाकुंभ मेले में फैलाना चाहते हैं.
अपनी दिव्य शक्तियों के साथ अखंडा न केवल जननी की रक्षा करता है, बल्कि हाई-टेक दुश्मनों और तांत्रिकों का संहार कर सनातन धर्म को भी बचाता है. यह फिल्म इस हफ्ते Netflix पर स्ट्रीम होगी. जहां आप घर बैठे मोबाइल से इसका अनांद ले सकते हैं.
‘हनीमून से हत्या: व्हाई विमेन किल’
अजितेश शर्मा द्वारा निर्देशित ‘हनीमून से हत्या: व्हाई विमेन किल’ एक झकझोर देने वाली क्राइम डॉक्यू-सीरीज है, जो भारत की पांच सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह सीरीज उन शादियों की पड़ताल करती है जिनकी खुशहाल शुरुआत खौफनाक अपराधों में बदल गई. इसमें मेरठ के ‘नीला ड्रम’ हत्याकांड जैसे चर्चित मामलों के जरिए अपराध के पीछे छिपे मनोविज्ञान को दिखाया गया है.
‘फ्रीडम एट मिड्नाइट सीजन 2’
1947 के भारत-पाकिस्तान बंटवारे पर आधारित बनी फिल्म ‘फ्रीडम एट मिड्नाइट सीजन 2’ इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है.