जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर गुरुवार को दिल्ली के संसद भवन परिसर स्थित पार्लियामेंट एनेक्सी में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी यह ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि अभी भी जारी है।
बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार, 7 मई को हुई एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हो चुके हैं। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए सटीक आंकड़े अभी नहीं बताए जा सकते। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत तनाव नहीं चाहता, लेकिन अगर पाकिस्तान की तरफ से कोई और उकसावा हुआ तो भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई और भी सख्त और निर्णायक होगी। बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर, गृहमंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और तमाम विपक्षी नेताओं की उपस्थिति रही।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे वक्त में वे सरकार के साथ हैं। उन्होंने साफ किया कि देशहित के मामलों में कोई आलोचना नहीं की जाएगी, और आतंक के खिलाफ की जा रही हर कार्रवाई में सरकार को पूरा समर्थन दिया जाएगा। वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस ऑपरेशन का समर्थन करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार और सशस्त्र बलों का समर्थन होना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से आतंकवादी संगठन TRF (The Resistance Front) के खिलाफ वैश्विक स्तर पर अभियान चलाने की मांग की।
दो हफ्तों में दूसरी सर्वदलीय बैठक
गौरतलब है कि 14 दिन पहले, 24 अप्रैल को भी एक सर्वदलीय बैठक हुई थी, जिसमें 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जानकारी दी गई थी। इस हमले में 25 टूरिस्ट और एक स्थानीय घोड़ेवाले की जान गई थी। उस बैठक में सरकार ने सिक्योरिटी लैप्स की बात मानी थी और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट भी साझा की थी। विपक्ष ने सरकार से आतंक के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की थी।