जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
गुजरात के भुज एयरबेस से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान को स्पष्ट और तीखा संदेश देते हुए कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, ये तो सिर्फ ट्रेलर है, समय आने पर पूरी पिक्चर दुनिया देखेगी।” पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले इस ऑपरेशन को लेकर राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों का आभार जताते हुए कहा कि 23 मिनट में भारतीय वायुसेना ने वो कर दिखाया, जो दुनिया ने कभी नहीं सोचा था।
भुज एयरफोर्स स्टेशन से राजनाथ सिंह ने दिखाई सख्ती
राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में साफ कर दिया कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मौजूदा सीजफायर के तहत “प्रोबेशन” यानी निगरानी पर रखा गया है और अगर उसकी हरकतें दोहराई गईं, तो भारत इससे भी ज्यादा सख्त कदम उठाने को तैयार है। रक्षामंत्री ने कहा कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों ने “पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया।” उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ ऑपरेशन नहीं था, यह आतंकवाद के माथे पर खींची गई लाल लकीर थी। ये सिंदूर श्रृंगार का नहीं, शौर्य और संकल्प का प्रतीक है।”
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को मिलने वाली IMF फंडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह “टेरर फाइनेंसिंग” से कम नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि IMF को पाकिस्तान को दी जाने वाली 1 बिलियन डॉलर की फंडिंग पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि यह पैसा आतंक के नेटवर्क को मजबूत करने में इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने भारत की ओर से चेतावनी दी कि “हम IMF को फंडिंग देते हैं ताकि उसका उपयोग विकास में हो, न कि आतंकी ठिकानों के निर्माण में।”
बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और POK (पाक अधिकृत कश्मीर) में मौजूद 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। खास बात यह रही कि भारत ने बिना सीमा पार किए, एडवांस एयर डिफेंस और लॉन्ग रेंज अटैक सिस्टम से यह कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में भारत ने S-400, बराक-8, स्वदेशी आकाशतीर, OSA-AK, और LLAD जैसे आधुनिक सिस्टम का इस्तेमाल कर पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन हमलों को बेअसर कर दिया। इस मिसाइल अटैक की गूंज सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया ने सुनी।
जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले गुरुवार को रक्षामंत्री श्रीनगर एयरबेस पहुंचे थे, जहां उन्होंने ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की और कहा कि “भारत ने अब दिखा दिया है कि हम आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने हमारे दिमाग पर वार किया, हमने उनकी छाती पर।”