ऑपरेशन सिंदूर: भारत का साहसिक प्रहार, 25 मिनट में पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डे तबाह; सीएम मोहन यादव बोले: भारत की सेना मां दुर्गा बनकर आतंक का संहार कर रही है!

You are currently viewing ऑपरेशन सिंदूर: भारत का साहसिक प्रहार, 25 मिनट में पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डे तबाह; सीएम मोहन यादव बोले: भारत की सेना मां दुर्गा बनकर आतंक का संहार कर रही है!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और POK में पल रहे आतंक के अड्डों को करारा जवाब देते हुए आधिकारिक तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। यह ऐतिहासिक एयरस्ट्राइक मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात ठीक 1:05 बजे शुरू हुई और महज 25 मिनट में पूरी की गई। इस सटीक और साहसिक मिशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 बड़े आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के 10 परिवारजन और 4 करीबी सहयोगी भी शामिल हैं।

इस हमले का सबसे बड़ा निशाना रहा जैश का मुख्यालय – ‘सुभानअल्लाह मस्जिद’, जिसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। यह वही जगह है जहाँ आतंकियों की रणनीतियाँ बनाई जाती थीं। BBC उर्दू ने भी इस स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए मसूद अजहर का बयान प्रकाशित किया, जिसमें उसने खुद कबूल किया कि भारत की इस कार्रवाई में उसके अपने लोग मारे गए हैं। यह पहली बार है जब भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तान की ओर से भी बिना इंकार के स्वीकृति आई है

भारत की इस रणनीतिक जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, जो उन शहीदों की पत्नियों को समर्पित है जिनका सिंदूर आतंकी हमलों में उजड़ गया था। यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता और नारी सम्मान की रक्षा के लिए किया गया निर्णायक कदम था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस पूरे ऑपरेशन की हर बारीकी पर नज़र रखी और आखिरी पल तक सेना को निर्देश दिए। यह स्पष्ट संकेत है कि भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि दुश्मन की जड़ें हिलाकर रख देता है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं वह होता है। हमारी सेना भी जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा के समान शक्ति संपन्न है, जो दुश्मनों का समूल नाश करने में सक्षम है। पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। इससेपूरा देश गौरवान्वित है। ऑपरेशन सिंदूर नाम से ही स्पष्ट है, सिंदूर पर हाथ लगाने और गलत निगाह दौड़ने वाले को भारतीय सेना ने जवाब दिया है। वह दृश्य अपने सामने दिखाई दे रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हर वह स्थान और हर वह व्यक्ति जो भारत की तरफ गलत निगाह से देखेगा उसे मिट्टी में मिला देंगे। यह परिणाम सबने देखा है। प्रधानमंत्री मोदी को आतंकी खातमे के इस जबर्दस्त प्रहार की कोटिशः बधाई।”

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगे कहा कि, “केन्द्रीय रक्षा मंत्री, गृहमंत्री, सरकार और पूरे भारतवासी जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एकजुटता दिखाई, वह सबके लिए गौरव का विषय है। हम सब प्रधानमंत्री मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी के हर कदम के साथ है। हमारे देश के दुश्मनों को सबक सिखाते हुए भारतीय वीरता का जो परचम फहराया गया है, यह हम सब भारतवासियों के लिए गर्व का आधार है। इस ऑपरेशन में किसी को भी व्यक्तिगत हानि ना होते हुए आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास से मीडिया के लिए जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किये।”

वहीं, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत निर्णायक और योजनाबद्ध कार्रवाई की गई है, उससे पूरे देश में खुशी की लहर है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गई कार्यवाही पर मीडिया से विचार साझा करते हुए कहा कि देश की जनता को भरोसा था कि मोदी जी पहलगाम में हुए उस कायराना हमले का, जिसमें हमारी बहनों और माताओं के सिंदूर को उजाड़ने का कुत्सित प्रयास किया गया था, ठोस और निर्णायक जवाब जरूर देंगे। आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार आतंक के बड़े अड्डों को ध्वस्त कर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।”

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री श्री मोदी को इस दृढ़ और साहसी नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर समस्त देशवासी एकजुट हों। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि हम सभी एक स्वर में राष्ट्रहित में खड़े हों और सरकार का समर्थन करें।” उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि ” “ऑपरेशन सिंदूर” के सफल संचालन से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को सहन नहीं करेगा और हर हमले का जवाब दोगुनी ताकत से देगा।”

Leave a Reply