मध्यप्रदेश में एक बार फिर से गर्मी ने ली जोरदार दस्तक: 40 डिग्री के पार पहुंचे तापमान, छाते और टेंट से बचाव की जद्दोजहद!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में एक बार फिर से गर्मी ने ली जोरदार दस्तक: 40 डिग्री के पार पहुंचे तापमान, छाते और टेंट से बचाव की जद्दोजहद!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बीते कुछ दिनों तक ओले, आंधी और हल्की बारिश ने जैसे मध्यप्रदेश को गर्मी की तपिश से थोड़ी राहत दी थी। लेकिन अब ये राहत भरा मौसम विदा ले चुका है और भीषण गर्मी ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। राजधानी भोपाल से लेकर व्यावसायिक नगरी इंदौर तक, हर गली, हर चौक पर सूरज की आग बरसती दिख रही है। दोपहर होते-होते धूप की चुभन इतनी तेज़ हो जाती है कि लोग सिर ढंककर ही बाहर निकल रहे हैं—कहीं छाते और गमछे नज़र आते हैं, तो कहीं दुकानों और बस स्टैंडों पर लोग छांव की तलाश में खड़े हैं।

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मालवा और निमाड़ क्षेत्र, खासकर इंदौर और उज्जैन संभाग, सबसे अधिक गर्म साबित हो रहे हैं। इसके साथ ही ग्वालियर और चंबल संभाग में गर्म हवाओं ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। हालांकि गर्मी के इस दौर के बीच कुछ इलाकों में बारिश की झलक भी देखने को मिली। धार के मनावर क्षेत्र में शाम को तेज बारिश हुई, जबकि पांढुर्णा में भी मौसम ने करवट ली। वहीं, रात में खरगोन, बालाघाट, सिवनी, मंडला, बड़वानी, बुरहानपुर और बैतूल जैसे जिलों में भी हल्की बारिश और बदलते मौसम का असर दिखाई दिया।

बुधवार को प्रदेश के 9 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिसमें रतलाम सबसे गर्म रहा जहां तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद नर्मदापुरम में 41.6 डिग्री, खंडवा में 41.5 डिग्री, शाजापुर में 41.1 डिग्री, उज्जैन में 40.7 डिग्री, धार में 40.4 डिग्री, और गुना में 40.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, यह गर्मी का दौर अब 18 अप्रैल तक और तीव्र हो सकता है। उसके बाद तापमान में हल्की गिरावट की संभावना जताई गई है, लेकिन तब तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है।

Leave a Reply