2 मई को पूरे मध्यप्रदेश में गूंजेगा बेटियों के उज्ज्वल भविष्य का जयघोष, सभी जिलों में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव; CM डॉ. मोहन यादव बोले- हर बेटी को सम्मान, शिक्षा और आत्म-निर्भरता के अवसर प्राप्त हों!

You are currently viewing 2 मई को पूरे मध्यप्रदेश में गूंजेगा बेटियों के उज्ज्वल भविष्य का जयघोष, सभी जिलों में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव; CM डॉ. मोहन यादव बोले- हर बेटी को सम्मान, शिक्षा और आत्म-निर्भरता के अवसर प्राप्त हों!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाली ऐतिहासिक योजना — मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2 मई 2025 को पूरे प्रदेश में ‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’ धूमधाम और उमंग के साथ मनाया जाएगा। यह उत्सव न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन होगा, बल्कि यह बेटियों के प्रति समाज की सोच को सकारात्मक दिशा देने वाला एक जन-अभियान भी बन चुका है। इस विशेष अवसर पर राज्य के सभी जिलों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लाड़ली बालिकाएं, उनके माता-पिता, स्थानीय जन-प्रतिनिधि, लाड़ली क्लब की सदस्याएं और सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर को बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल बताया है। उन्होंने कहा, “लाड़ली लक्ष्मी योजना हमारी बेटियों के प्रति सरकार की समर्पित सोच और संकल्प का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य है कि हर बेटी को न केवल शिक्षा मिले, बल्कि वह आत्मनिर्भर और सम्मानित जीवन जी सके।” मुख्यमंत्री ने सभी जिलों और निकायों को उत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं ताकि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को और गहराई से स्थापित किया जा सके।

इस अनोखे उत्सव की सबसे खास बात यह है कि इसका संचालन स्वयं लाड़ली बालिकाएं करेंगी। इस दिन का आगाज़ कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से होगा, इसके बाद लाड़ली बालिकाएं अपने प्रेरणादायक विचार साझा करेंगी। साथ ही ‘अपराजिता’ कार्यक्रम के अंतर्गत बेटियां मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करेंगी, जिससे उनका आत्मबल और आत्मरक्षा कौशल उजागर होगा।

उत्सव में उन बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा, खेल, कला या सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। साथ ही ‘लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों’ को भी विशेष रूप से सम्मान दिया जाएगा जिन्होंने बेटियों के कल्याण के लिए अनुकरणीय कार्य किए हैं।

‘एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम’ अभियान के अंतर्गत इस दिन जन-प्रतिनिधि और लाड़ली बालिकाएं मिलकर पौधरोपण करेंगी। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बेटियों के साथ आत्मीय जुड़ाव और उनके उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बनेगी। इसके अतिरिक्त बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र भी वितरित किए जाएंगे, जो उन्हें यह भरोसा देगा कि सरकार और समाज उनके साथ खड़े हैं।

Leave a Reply