जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा अब पहले से और भी पुख्ता हो गई है! 500 करोड़ की लागत से विस्तारित इस एयरपोर्ट पर अब दो अत्याधुनिक फायर फाइटर वाहन तैनात किए गए हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में निर्मित इन मॉडर्न फायर फाइटर वाहनों की कीमत 14.88 करोड़ रुपए है।
ये हाई-टेक वाहन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और 85 मीटर तक की दूरी से आग बुझाने की क्षमता रखते हैं। हर वाहन में 10,000 लीटर पानी, 1,300 लीटर फोम और 250 किलो शुष्क केमिकल पाउडर स्टोरेज की सुविधा है, जिससे आग पर तुरंत काबू पाया जा सकता है। अब तक डुमना एयरपोर्ट पर पुराने अग्निशमन वाहन थे, जिनकी क्षमता सीमित थी। लेकिन इन नए मॉडर्न फायर फाइटर के आने से एयरपोर्ट सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह अपग्रेड इंटरनेशनल उड़ानों के लिए एयरपोर्ट को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इन फायर फाइटर वाहनों को संयुक्त अरब अमीरात की नेशनल फायर फाइटिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (नेफ्फको) ने ग्लोबल टेंडर के माध्यम से उपलब्ध कराया है। जबलपुर एयरपोर्ट के अग्निशमन कर्मियों को इन वाहनों के संचालन का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है।
डुमना एयरपोर्ट पर फायर फाइटर वाहनों की तैनाती के दौरान जबलपुर एरोड्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष और सांसद आशीष दुबे ने भा.वि.प्रा. अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह जबलपुर एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय सुरक्षा सुविधाओं से लैस करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
हाई-टेक फायर फाइटर की खासियतें
✔ प्रति मिनट 5000 लीटर पानी छोड़ने की क्षमता
✔ फोम और केमिकल पाउडर से आग बुझाने में सक्षम
✔ 39 टन वजनी यह वाहन 35 सेकंड में 0 से 80 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकता है
✔ अधिकतम गति 110 किमी/घंटा
✔ 6×6 व्हील ड्राइव, जिससे कठिन रास्तों पर भी तेजी से पहुंच सकते हैं