अब गांवों में भी मिलेगा इंटरनेशनल लेवल का स्कूल: 33 करोड़ का सपना हुआ साकार, सीएम मोहन यादव करेंगे मध्यप्रदेश के सबसे आधुनिक सरकारी स्कूल का लोकार्पण!

You are currently viewing अब गांवों में भी मिलेगा इंटरनेशनल लेवल का स्कूल: 33 करोड़ का सपना हुआ साकार,  सीएम मोहन यादव करेंगे मध्यप्रदेश के सबसे आधुनिक सरकारी स्कूल का लोकार्पण!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में अब शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब यह भविष्य गढ़ने का राष्ट्रीय अभियान बन चुकी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 मई को सीतामऊ के चंदवासा में बनाए गए 33 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से निर्मित महर्षि सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। यह विद्यालय पहले ‘सीएम राइज स्कूल’ के नाम से जाना जाता था, जिसे अब नई पहचान – महर्षि सांदीपनि विद्यालय – के साथ जनता को समर्पित किया जा रहा है।

यह सिर्फ एक स्कूल नहीं, बल्कि सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल है। वर्ष 2022-23 में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस परियोजना का उद्देश्य है – प्रदेश के हर वर्ग, विशेषकर गरीब तबके के विद्यार्थियों को सर्वसुविधायुक्त, अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराना। महर्षि सांदीपनि विद्यालय इसी विज़न का मूर्त रूप है।

विद्यालय में जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वे बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों को भी पीछे छोड़ देती हैं। यहां स्टीम लैब, वोकेशनल ट्रेनिंग लैब, आईसीटी लैब, आधुनिक पुस्तकालय, इंडोर जिम, डांस रूम, म्यूज़िक रूम, एनसीसी-स्काउट्स कक्ष, मल्टी परपज़ कोर्ट्स, प्री-प्राइमरी के लिए विशेष डिज़ाइन किए गए क्लासरूम, स्मार्ट बोर्ड्स और समस्त प्रकार की खेल सामग्री उपलब्ध करवाई गई है।

यही नहीं, 1 से 15 किलोमीटर की परिधि से आने वाले बच्चों के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी दी गई है ताकि दूर-दराज़ के होनहार विद्यार्थियों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास को केंद्र में रखकर विषय विशेषज्ञ शिक्षक, संगीत और नृत्य शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, स्पोर्ट्स कोच, काउंसलर, और यहां तक कि मनोवैज्ञानिक तक की नियुक्ति की जा चुकी है।

Leave a Reply