दिशा सालियान डेथ केस में नया मोड़, दिशा की मौत आत्महत्या नहीं: कोर्ट में मुंबई पुलिस का दावा- कोई साजिश नहीं, पिता ने कहा- मेरी बेटी के साथ हुआ गैंगरेप!

You are currently viewing दिशा सालियान डेथ केस में नया मोड़, दिशा की मौत आत्महत्या नहीं: कोर्ट में मुंबई पुलिस का दावा- कोई साजिश नहीं, पिता ने कहा- मेरी बेटी के साथ हुआ गैंगरेप!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुंबई में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के पांच साल बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल हुए मुंबई पुलिस के हलफनामे ने जहां इस केस को आत्महत्या करार दिया है, वहीं दिशा के पिता सतीश सालियन ने फिर चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

मुंबई पुलिस ने अपने एफिडेविट में कोर्ट को बताया कि दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को मलाड इलाके की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। पुलिस के मुताबिक दिशा अपने पारिवारिक विवादों और व्यापारिक तनावों के कारण मानसिक दबाव में थीं। इसके अलावा घटना के वक्त दिशा नशे में भी थीं। पुलिस ने कहा कि दिशा के मंगेतर, जो उस रात उनके साथ थे, उन्होंने भी किसी साजिश या संदेह से इनकार किया है। पुलिस ने मामले में दर्ज क्लोजर रिपोर्ट को पूरी तरह वैज्ञानिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर आधारित बताया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि दिशा के शव पर न तो किसी यौन हमले के निशान मिले, न ही किसी तरह की जबरदस्ती के। साथ ही, क्लोजर रिपोर्ट दाखिल होने के बाद एसआईटी ने भी इस केस की दोबारा पड़ताल की, जिसमें वही निष्कर्ष निकला कि यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है।

इधर, इस हलफनामे के सार्वजनिक होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महायुति के अन्य नेताओं को अब आदित्य ठाकरे से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने ही इस केस में आदित्य का नाम घसीटा था। राउत ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए आदित्य ठाकरे को निशाना बनाया गया।

वहीं इस पूरे मामले में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर हस्तक्षेप की मांग की। आदित्य ने कोर्ट में कहा कि दिशा के पिता द्वारा दायर याचिका झूठी, निराधार और दुर्भावनापूर्ण है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि अदालत किसी भी आदेश को पारित करने से पहले उनकी भी बात सुने।

लेकिन दूसरी तरफ दिशा के पिता सतीश सालियन ने एक बार फिर अपने पुराने आरोपों को दोहराते हुए कहा कि उनकी बेटी दिशा के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ और फिर उसे मार दिया गया। जबकि शुरुआती जांच के दौरान उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को संतोषजनक बताया था, अब कोर्ट में याचिका दाखिल कर उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

इस बीच बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे ने भी इस केस में CBI जांच की मांग की थी। उन्होंने तीन साल पहले ही आरोप लगाया था कि दिशा के साथ गैंगरेप हुआ और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं, बीजेपी सांसद नारायण राणे ने तो हाल ही में दावा किया कि इस केस में उद्धव ठाकरे ने उनसे खुद अनुरोध किया था कि उनके बेटे आदित्य ठाकरे का नाम इस मामले में न लिया जाए।

Leave a Reply