MP में नया टाइगर रिजर्व: गुरुवार को सिंधिया पहुंचे माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी को दी टाइगर सफारी की सौगात; माधव नेशनल पार्क हुआ टाइगर रिजर्व

You are currently viewing MP में नया टाइगर रिजर्व: गुरुवार को सिंधिया पहुंचे माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी को दी टाइगर सफारी की सौगात; माधव नेशनल पार्क हुआ टाइगर रिजर्व

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शिवपुरी जिले का माधव नेशनल पार्क अब टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है! यह प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व होगा, जो बाघों के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इसी कड़ी में आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को माधव नेशनल पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने शिवपुरी में पर्यटकों के लिए दो टाइगर सफारी वाहनों की सौगात दी! साथ ही, ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा की शुरुआत भी की गई, जिससे अब पर्यटक आसानी से सफारी की बुकिंग कर सकेंगे। सिंधिया ने खुद इस नई सेवा का उद्घाटन करते हुए पहली ऑनलाइन बुकिंग अपने नाम की। इसके अलावा, सेलिंग क्लब पर पर्यटकों के लिए सोविनियर शॉप और कैफेटेरिया का उद्घाटन किया, ताकि पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके। और अंत में, सिंधिया ने जॉर्ज कैसल का जीर्णोद्धार भी किया, जिससे इस ऐतिहासिक स्थल की महत्ता और बढ़ेगी।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “कई आकलन करने के बाद बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने इस क्षेत्र को टाइगर रिजर्व का दर्जा देने की मंजूरी दे दी है। इसलिए अब यह सिर्फ माधव राष्ट्रीय उद्यान नहीं रह गया है; यह माधव टाइगर रिजर्व बन गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव का बहुत सहयोग रहा।”

उन्होंने बताया कि शिवपुरी में अडाणी ग्रुप की जैकेट फैक्ट्री और 2500 करोड़ का डिफेंस प्लांट भी बनने वाला है। यहां जल्द ही एयरपोर्ट भी बनाने की योजना है। उनका लक्ष्य शिवपुरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल पार्क की झील की बाउंड्री, सेलिंग क्लब और पुरानी इमारतों के लिए 40 करोड़ की डीपीआर तैयार की जा रही है। यह काम जल्द ही शुरू होगा। फिलहाल, 13 किलोमीटर की नेशनल पार्क बाउंड्री का निर्माण चल रहा है।

Leave a Reply