मध्यप्रदेश में निवेश की नई उड़ान! CM मोहन यादव 12 फरवरी को दिल्ली में करेंगे ‘इन्वेस्ट एमपी GIS-2025’ का कर्टेन रेज़र इवेंट, निवेशकों के साथ होंगी वन-टू-वन मीटिंग और इंटरैक्टिव राउंडटेबल

You are currently viewing मध्यप्रदेश में निवेश की नई उड़ान! CM मोहन यादव 12 फरवरी को दिल्ली में करेंगे ‘इन्वेस्ट एमपी GIS-2025’ का कर्टेन रेज़र इवेंट, निवेशकों के साथ होंगी वन-टू-वन मीटिंग और इंटरैक्टिव राउंडटेबल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश को निवेश का हब बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। जी हां, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली के ताजमहल होटल में ‘इन्वेस्ट एमपी GIS-2025’ के कर्टेन रेज़र कार्यक्रम में देश-विदेश के दिग्गज निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में मुख्यमंत्री निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंग और इंटरैक्टिव राउंडटेबल के जरिए राज्य की औद्योगिक संभावनाओं, निवेश अनुकूल नीतियों और सरकार की प्रतिबद्धता पर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री वन-टू-वन मीटिंग और इंटरैक्टिव राउंडटेबल के जरिए निवेशकों को राज्य की औद्योगिक संभावनाओं, सरकार की निवेश नीति और योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके साथ ही वे निवेशकों के सवालों के जवाब देकर उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ CII नॉर्दर्न रीजन के चेयरमैन और जेके सीमेंट के CEO माधवकृष्ण सिंघानिया के स्वागत संबोधन से होगा, जिसके बाद ‘इन्वेस्ट एमपी GIS-2025’ की एक विशेष झलकियों से भरपूर कर्टेन रेज़र वीडियो प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान, टेलीकॉम सेक्टर के दिग्गजों और विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ महत्वपूर्ण इंटरैक्टिव राउंडटेबल मीटिंग्स आयोजित की जाएंगी, जहां निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा होगी।

इसके अलावा, मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव (औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन) राघवेंद्र कुमार सिंह प्रदेश की औद्योगिक नीतियों और निवेश अवसरों पर विस्तृत जानकारी देंगे। साथ ही, उद्योग जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे। एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के एमडी चंद्रमौली शुक्ला निवेशकों का स्वागत और आभार प्रकट करेंगे।

भोपाल में होगा इन्वेस्टर्स समिट का भव्य आयोजन – पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ!

इस कर्टेन रेज़र इवेंट के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी, 2025 को भोपाल में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ का शुभारंभ करेंगे, जहां निवेश से जुड़ी बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है। समिट के दूसरे दिन गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समापन समारोह में शामिल होंगे।

Leave a Reply