जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारतीय रेलवे ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। तकनीकी नवाचार और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुंबई-मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है जिसमें एटीएम मशीन लगाई गई है। अब तक आपने रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर एटीएम देखा होगा, लेकिन अब ट्रेन की रफ्तार के साथ आपकी बैंकिंग भी दौड़ेगी!
यह सुविधा भारतीय रेलवे की ‘Innovative and Non-Fare Revenue Ideas Scheme (INFRIS)’ के तहत शुरू की गई है, जिसका मकसद है नॉन-फेयर रेवेन्यू को बढ़ाना और यात्रियों को एडवांस्ड सर्विस देना। इस योजना के तहत एटीएम मशीन को पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में इंस्टॉल किया गया है, और इसका पायलट रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।
अब यात्री ट्रेन में बैठे-बैठे ही पैसे निकाल सकते हैं, चेकबुक ऑर्डर कर सकते हैं, और अपने अकाउंट स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं। सफर के दौरान कैश की जरूरत महसूस होने पर अब स्टेशन ढूंढने की कोई जरूरत नहीं। पंचवटी एक्सप्रेस में सफर अब सिर्फ आरामदायक ही नहीं, बल्कि पूरी तरह कैश-फ्रेंडली भी हो चुका है।
बता दें, यह एटीएम भुसावल रेलवे मंडल और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की साझेदारी में लगाया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह एक मूविंग एटीएम है जो ट्रेन की गति के साथ भी स्थिरता से काम करता है। हालांकि, इगतपुरी से कसारा के बीच कुछ इलाकों में नेटवर्क की हल्की समस्या पाई गई, लेकिन अधिकांश रूट पर मशीन ने शानदार प्रदर्शन किया है।
भुसावल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने बताया कि ट्रायल रन के परिणाम उत्साहजनक रहे हैं और भविष्य में इस सुविधा को कई अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी यह एटीएम सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी, क्योंकि यह ट्रेन भी पंचवटी एक्सप्रेस के साथ एक ही रेक साझा करती है। 22 डिब्बों वाली इस ट्रेन में सभी कोच वेस्टीब्यूल से जुड़े हुए हैं, जिससे कोई भी यात्री आसानी से ATM तक पहुंच सकता है। इस एटीएम को खासतौर पर एक शटर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, और अन्य सिक्योरिटी फीचर्स से लैस किया गया है, ताकि यात्रियों की बैंकिंग पूरी तरह सुरक्षित रहे।