जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
आसमान में घुमड़ते बादल, बहती ठंडी हवाएं और गिरता तापमान। मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट ले ली है। शुक्रवार से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी, जिससे ठंड का असर एक बार फिर महसूस किया जा सकेगा। भोपाल और ग्वालियर में बादल छा सकते हैं, जबकि इंदौर और उज्जैन में आसमान साफ रहेगा।
बता दें, वर्तमान में दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है, जबकि उत्तर भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो चुका है। इसका सीधा असर मध्यप्रदेश के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, जिसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा।
गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।
- सबसे ज्यादा तापमान – खरगोन में 34 डिग्री
- भोपाल – 31.6°C
- इंदौर – 30.6°C
- ग्वालियर – 28.8°C
- उज्जैन – 31.4°C
अगले 2 दिन का मौसम कैसा रहेगा?
➡️ 21 फरवरी: भोपाल में बादल छाएंगे, जबकि इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में गर्मी बनी रहेगी।
➡️ 22 फरवरी: दिन-रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन 23 फरवरी से फिर गिरावट शुरू होगी।