चंबल में चिकित्सा सेवाओं की नई इबारत: मुख्यमंत्री ने किया वृहद शिविर का शुभारंभ, विशेषज्ञ डॉक्टर दे रहे सेवाएं; CM बोले – पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा सभी जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क

You are currently viewing चंबल में चिकित्सा सेवाओं की नई इबारत: मुख्यमंत्री ने किया वृहद शिविर का शुभारंभ, विशेषज्ञ डॉक्टर दे रहे सेवाएं; CM बोले – पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा सभी जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

चंबल की धरती पर स्वास्थ्य सेवाओं की नई क्रांति का आगाज हुआ है। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा एवं परामर्श उपलब्ध कराने तथा समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुरैना में आयोजित रोटरी मेडिकल मिशन ‘राहत – 2’ (स्वास्थ्य शिविर) का दीप-प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों को अगर समय पर उचित उपचार मिल जाए तो डॉक्टर उसके लिए भगवान बन जाते हैं। मानव शरीर में उत्पन्न कोई भी कष्ट एक बड़ी चुनौती होता है, और सरकार इस चुनौती का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए रोटरी क्लब और देशभर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया।

बता दें, इस वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 26 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है। मरीजों को ओपीडी, ब्लड टेस्ट, बीपी-शुगर टेस्ट, ईसीजी, आयुष्मान योजना काउंटर और दवा वितरण जैसी सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। जनता एसएएफ परेड ग्राउंड में पंजीकरण कराकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकती है। साथ ही इस वृहद स्वास्थ्य शिविर में देशभर के नामी चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं:

  •  कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक सर्जन – डॉ. नरेश त्रेहान (मेदांता हॉस्पिटल), डॉ. ओ.पी. यादव (नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट), डॉ. नितिश शाह (एम्स)
  • ऑन्कोलॉजिस्ट – डॉ. दिनेश भूरानी
  • अस्थिरोग विशेषज्ञ – डॉ. विवेक शंकर (एम्स दिल्ली), डॉ. प्रकाश कोतवाल
  • पेन मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट – डॉ. नीरज जैन (मैक्स हॉस्पिटल)
  • पीडियाट्रिक सर्जन – डॉ. मीनू वाजपेयी (रेनबो हॉस्पिटल)
  • किडनी विशेषज्ञ – डॉ. रावत (सर गंगाराम हॉस्पिटल), डॉ. एस.बी. बंसल (मेदांता हॉस्पिटल)
  • स्त्री रोग विशेषज्ञ – दिल्ली के श्रॉफ आई हॉस्पिटल की टीम, एम्स दिल्ली, एम्स भोपाल और अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर के विशेषज्ञ

इनके अलावा दिल्ली, इंदौर, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई प्रसिद्ध डॉक्टर भी शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे प्रसिद्ध चिकित्सकों का सम्मान किया। इनमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. युगल मिश्रा, एम्स दिल्ली के सीनियर प्रोफेसर डॉ. मीनू बाजपेयी, पद्मश्री डॉ. निशित नायर, जबलपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. धीरावनी सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल थे।

स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार, एयर एंबुलेंस सेवा बनी संजीवनी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान कर रही है। कठिन परिस्थितियों में भी नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसके लिए सरकार ने चिकित्सा व्यवस्था को पहले से अधिक मजबूत और सुगम बनाया है। चंबल क्षेत्र में आयोजित इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में अब तक 5,000 से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिनका उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को एकीकृत कर अस्पताल प्रबंधन को सरल और प्रभावी बनाया है। सरकार का प्रयास है कि बेहतर मेडिकल कॉलेज और अत्याधुनिक अस्पतालों का निर्माण कर नागरिकों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

चंबल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का ऐतिहासिक विस्तार

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चंबल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का पहले अभाव था, लेकिन राज्य सरकार और प्रशासन की समर्पित कोशिशों से अब 100 बिस्तरों से बढ़ाकर 600 बिस्तरों का अस्पताल स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुरैना, श्योपुर और भिंड जिलों की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार के शिविर आवश्यक हैं। इससे पहले भी, वर्ष 2017 में जिला प्रशासन की मदद से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें नेत्र शिविर के माध्यम से हजारों मरीजों को लाभ पहुंचाया गया था।

40,000 से अधिक सर्जरी और लाखों ओपीडी सेवाएं

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि माहेश्वरी परिवार की मोहनप्यारी देवी की स्मृति में इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रोटरी मिशन के तहत अब तक 40,000 से अधिक सर्जरी और लाखों ओपीडी सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में महिलाओं में सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार नि:शुल्क कराया जाएगा।

बता दें, इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अशोक यादव, मुरैना-श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, सबलगढ़ विधायक सरला रावत, महापौर शारदा सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, रोटरी पदाधिकारी भूपेंद्र जैन, चंबल कमिश्नर मनोज खत्री, डीआईजी कुमार सौरभ, समाजसेवी कमलेश कुशवाह, डॉ. योगेशपाल गुप्ता सहित दिल्ली, हरियाणा, इंदौर और ग्वालियर संभाग से आए डॉक्टर और हजारों की संख्या में मरीज उपस्थित थे।

 

Leave a Reply