नीरज चोपड़ा ने किया डायमंड लीग-2025 फाइनल के लिए क्वालिफाई, ज्यूरिख में 27-28 अगस्त को भिड़ेंगे दिग्गजों से

You are currently viewing नीरज चोपड़ा ने किया डायमंड लीग-2025 फाइनल के लिए क्वालिफाई, ज्यूरिख में 27-28 अगस्त को भिड़ेंगे दिग्गजों से

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन करते हुए डायमंड लीग-2025 के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 27 और 28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले इस प्रतिष्ठित मुकाबले में नीरज तीसरे स्थान पर रहते हुए उतरेंगे। सिलेसिया चरण के बाद उनके खाते में कुल 15 अंक हैं।

दोहा से पेरिस तक शानदार प्रदर्शन

27 वर्षीय नीरज ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। मई में दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 90.23 मीटर का करियर बेस्ट थ्रो किया और दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद जून में पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर का बेहतरीन थ्रो करते हुए पहला स्थान हासिल किया। हालांकि, 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया राउंड में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था।

फाइनल से पहले ट्रेनिंग मोड में नीरज

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि नीरज पूरी तरह फिट हैं और वे फाइनल में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। फिलहाल, नीरज चेक रिपब्लिक में ट्रेनिंग कर रहे हैं ताकि ज्यूरिख में होने वाले मुकाबले से पहले अपनी तकनीक और फिटनेस को और मजबूत कर सकें।

प्वॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर

नीरज चोपड़ा फिलहाल 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। ट्रिनिडाड एंड टोबैगो के केशोर्न वालकॉट 17 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर भी 15 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस सीजन के बाद फाइनल टेबल में टॉप-6 एथलीट ज्यूरिख फाइनल में जगह बनाते हैं।

ब्रसेल्स राउंड से फर्क नहीं पड़ेगा

22 अगस्त को ब्रसेल्स में डायमंड लीग का आखिरी राउंड होना है, लेकिन नीरज इसमें उतरते हैं या नहीं, इससे उनकी फाइनल क्वालिफिकेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि वे पहले ही फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड डिफेंड करेंगे नीरज

डायमंड लीग फाइनल के बाद नीरज का अगला बड़ा लक्ष्य वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 होगा। यह टूर्नामेंट 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में आयोजित होगा। पिछले साल बुडापेस्ट में नीरज ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था और अब वह खिताब बचाने के इरादे से उतरेंगे।

क्या है डायमंड लीग?

डायमंड लीग एथलेटिक्स का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है, जिसमें ट्रैक और फील्ड के कुल 16 इवेंट्स (मेंस और विमेंस) शामिल होते हैं। यह हर साल मई से सितंबर के बीच आयोजित किया जाता है और अंत में फाइनल मुकाबले के साथ इसका समापन होता है।

हर राउंड में टॉप-8 खिलाड़ियों को प्वॉइंट्स मिलते हैं — पहले स्थान पर आने वाले को 8 और आठवें स्थान पर रहने वाले को 1 अंक। सीजन खत्म होने पर प्वॉइंट्स के आधार पर टॉप-10 एथलीट फाइनल में पहुंचते हैं। विजेता को न केवल डायमंड ट्रॉफी मिलती है, बल्कि मोटी कैश प्राइज भी दी जाती है।

Leave a Reply