Kurukshetra: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी के चलते कुरूक्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने Congress पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि Congress कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट छोड़कर भाग गई है। गठबंधन में जिस पार्टी का प्रत्याशी उतारा गया है, वह भी झूठ बोलने में आगे है. मुख्यमंत्री Nayab Saini कुरूक्षेत्र लोकसभा कार्यालय में नवीन जिंदल के स्वागत कार्यक्रम में बोल रहे थे।
नवीन जिंदल BJP के लिए नए नहीं- Nayab Saini
CM Nayab Saini ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कार्यकर्ताओं से नवीन जिंदल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि नवीन जिंदल BJP के लिए नये नहीं हैं. उनके पिता ओमप्रकाश जिंदल भी यहां BJP के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ चुके हैं.
कुरूक्षेत्र से 30 साल पुराना रिश्ता- नवीन जिंदल
वहीं कुरूक्षेत्र में नवीन जिंदल ने कहा कि कुरूक्षेत्र से उनका 30 साल पुराना रिश्ता है. उनके पिता ओमप्रकाश जिंदल ने 30 साल पहले यह रिश्ता कायम किया था और वह इसे बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण और स्वच्छता बनाये रखने के लिए काम करते रहे हैं. यही वजह है कि वह प्रधानमंत्री Narendra Modi से प्रभावित हैं. आज BJP ने किसी और पर भरोसा कर कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतार दिया है. यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है. अब विकसित भारत का सपना साकार करना है।