Narnaul: दक्षिण में साफ़, उत्तर में बंद और BJP का ग्राफ़ गिरा. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री Chaudhary Bhupendra Singh Hooda ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से Congress प्रत्याशी राव दान सिंह के नामांकन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि मिल रहे जनसमर्थन से लग रहा है कि राव दानसिंह भारी बहुमत से जीतेंगे। इससे पहले नारनौल के एक निजी फार्म हाउस में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले एक ही नारा लगता था- जय जवान, जय किसान और जय पहलवान.
आज दस साल में न जवानों को पूछा, न किसानों को, लेकिन पहलवानों का हाल देखा है। पूरे भारत में कई पार्टियों ने गठबंधन बनाया है. जिसका उद्देश्य भारत के संविधान को बचाना है. Congress पार्टी ने न्याय पत्र बनाया है, यह हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर Congress की सरकार बनी तो किसानों को MSP दिया जाएगा, अगर कोई कम कीमत पर खरीदेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
यह चुनाव लोकसभा चुनाव नहीं है, यह तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव का भी फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि अगली सरकार Congress की बनेगी. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में Congress की सरकार बनी तो बुजुर्गों को 6 हजार रुपये दिये जायेंगे. किसानों को MSP की गारंटी दी जाएगी और कर्ज से मुक्ति दिलाई जाएगी। महिलाओं को 500 रुपये तक गैस सिलेंडर देने को कहा जाएगा.
किरण, शैलजा और सुरजेवाला के गुट ने दूरी बनाए रखी
नारनौल के एक निजी फार्म में आयोजित जनसभा में किरण चौधरी के समर्थक नजर नहीं आए. उन्होंने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से शाहरुख गुट का नाम तक नहीं लिया गया. नामांकन के दौरान पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भी मौजूद नहीं रहीं.