जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के मीडिया हैंडलर महेंद्र भाटी के गायब होने की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। महेंद्र ने अपनी फेसबुक पर एक मार्मिक पोस्ट साझा की और फिर से अचानक लापता हो गए। उनकी बाइक और चप्पल कसरावद स्थित नर्मदा नदी के बड़े पुल पर मिली हैं। पुलिस को संदेह है कि उन्होंने नर्मदा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
फिलहाल, कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नदी में महेंद्र की तलाश कर रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। नदी के किनारे छानबीन की जा रही है, वहीं सैकड़ों की भीड़ भी घटनास्थल पर मौजूद है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महेंद्र भाटी की शादी 1 मई को तय थी। शादी की सारी तैयारियाँ चल रही थीं और विवाह पत्रिकाएं भी बांटी जा चुकी थीं। महेंद्र के पिता गोपाल भाटी ने बताया कि शादी महेंद्र की पसंद से तय की गई थी और उसमें कोई विवाद या परेशानी नहीं थी। ऐसे में उनका इस तरह अचानक लापता हो जाना पूरे परिवार को तोड़ देने वाला है।
महेंद्र ने अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में लिखा –
“मेरी मौत का जिम्मेदार मैं स्वयं हूं, इसलिए मेरे नहीं रहने के बाद किसी को भी परेशान नहीं किया जाए। नर्मदे हर…”
इस पोस्ट के बाद ही परिजन और मित्रों को गहरी चिंता हुई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पोस्ट को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि महेंद्र मानसिक तनाव में थे, लेकिन इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं, पुलिस और प्रशासन मामले की गहराई से जांच में जुटा हुआ है।