‘मेरा वोट चोरी हो गया साहब’… राहुल के वीडियो से गरमाई सियासत: शनिवार को राहुल ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, मचा हंगामा; EC का अल्टीमेटम – हलफनामा दो या देश से माफी मांगो!

You are currently viewing ‘मेरा वोट चोरी हो गया साहब’… राहुल के वीडियो से गरमाई सियासत: शनिवार को राहुल ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, मचा हंगामा; EC का अल्टीमेटम – हलफनामा दो या देश से माफी मांगो!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग (EC) को घेरते हुए ‘वोट चोरी’ का मुद्दा गरमा दिया है। शनिवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर ‘लापता वोट’ लिखकर एक वीडियो साझा किया, जिसने राजनीतिक हलचल तेज कर दी। इस वीडियो में सीधे तौर पर चुनाव आयोग का नाम नहीं लिया गया, लेकिन इशारे साफ तौर पर संस्था की ओर ही थे।

वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा – “चोरी चोरी, चुपके चुपके अब और नहीं, जनता जाग गई है।” इसके तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “आपके वोट की चोरी, आपके अधिकारों की चोरी है। आइये हम सब मिलकर वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाएं और अपने अधिकारों को बचाएं।”

क्या है वीडियो में?

कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक नागरिक पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचता है। थाने में सो रहे पुलिसकर्मी से वह कहता है कि उसे चोरी की रिपोर्ट दर्ज करानी है। पुलिसकर्मी पूछता है कि आखिर चोरी क्या हुई? इस पर व्यक्ति जवाब देता है – “मेरा वोट चोरी हो गया है।”
इसके बाद वह बताता है कि लाखों वोट चुराए जा रहे हैं। वीडियो का अंत इस सवाल पर होता है कि क्या आम लोगों का वोट भी चोरी हो चुका है? यह वीडियो महज़ एक मिनट का है, लेकिन कांग्रेस ने इसे अपने बड़े कैंपेन का हिस्सा बना दिया है।

वोटर लिस्ट पर गंभीर आरोप

राहुल गांधी और विपक्ष लगातार दावा कर रहे हैं कि देशभर में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की जा रही हैं।

  • 12 अगस्त को राहुल गांधी ने कहा था कि सिर्फ एक सीट नहीं बल्कि कई सीटों पर यह खेल चल रहा है। उन्होंने कहा – “यह काम नेशनल लेवल पर सिस्टमेटिकली किया जा रहा है। पहले हमारे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब सबूत हैं।”

  • उन्होंने 124 साल की एक महिला मिंता देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में उन्हें ‘फर्स्ट टाइम वोटर’ दिखाया गया है। राहुल ने तंज कसते हुए कहा – “पिक्चर अभी बाकी है।”

चुनाव आयोग की सफाई और नोटिस

राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद चुनाव आयोग भी एक्शन में आया।

  • 10 अगस्त को कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सबूत मांगे।

  • चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल द्वारा पेश किए गए स्क्रीनशॉट और दस्तावेज उनके आधिकारिक रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते।

  • आयोग ने साफ कहा कि अगर राहुल गांधी अपने दावों को सही मानते हैं, तो उन्हें इस पर हलफनामा देना चाहिए। अगर वे अपने आरोपों पर कायम नहीं हैं, तो उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के इस रुख पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। बेंगलुरु में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ के दौरान उन्होंने कहा –
“मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है। चुनाव आयोग कहता है कि मुझे शपथपत्र पर साइन करना होगा। असल में, जब देश की जनता सवाल पूछने लगी है तो आयोग ने अपनी वेबसाइट ही बंद कर दी। उन्हें पता है कि अगर डेटा सामने आया तो पूरा ढांचा ढह जाएगा।”

यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने वोट चोरी और चुनावी धांधली पर सवाल उठाए हों।

  • 7 अगस्त को उन्होंने 22 पेज का प्रेजेंटेशन दिया था जिसमें दावा किया गया कि कर्नाटक की वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट और संदिग्ध नाम जोड़े गए हैं।

  • राहुल ने यहां तक आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के नतीजों ने यह शक और पुख्ता कर दिया है कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर चुनाव में धांधली कर रहा है।

  • उनका आरोप था कि मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट नहीं देने का सीधा मतलब है कि वोटिंग सिस्टम में हेरफेर किया जा रहा है।

राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को राष्ट्रीय बहस का विषय बनाने में जुटी है। वहीं चुनाव आयोग अपने पक्ष पर अड़ा हुआ है और कांग्रेस से ठोस सबूत की मांग कर रहा है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या कांग्रेस अपने दावों के समर्थन में नए सबूत पेश कर पाएगी या फिर चुनाव आयोग की तरफ से उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply