MPPSC Interview: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Prdesh Public Service Commission) की अलग-अलग परीक्षाओं के लिए इंटरव्यू शुरू होने वाले हैं. इन एग्जाम्स में मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोग्रामर और असिस्टेंट मैनेजर के पद शामिल हैं.
किस तारीख से शुरू होंगे इंटरव्यू?
MPPSC द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के लिए इंटरव्यू का आयोजन 27 जनवरी 2026 से किया जाएगा. मेडिकल ऑफिसर के लिए साक्षात्कार 3 माह तक चलेंगे. असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए इंटरव्यू का आयोजन 4 फरवरी से होगा. कई अन्य परीक्षाओं के लिए साक्षात्कार इसी अवधि में शुरू होंगे. आयोग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर लीं हैं.
हर दिन 40 अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू
- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार परीक्षाओं के लिए तारीखों पर अमल करना शुरू कर दिया है.
- MPPSC का कहना है कि सरकारी छुट्टियों को छोड़कर हर दिन 40 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा.
- रोजाना 3 से 4 बोर्ड MPPSC के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेंगे.
- राज्य सेवा परीक्षा 2025 और 2026 के साक्षात्कार शामिल हैं. इसी साल दिवाली के बाद साल 2026 के इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे.
किस परीक्षा के कितने अभ्यर्थी शामिल होंगे?
- मेडिकल ऑफिसर के 1832 पदों के लिए 3900 अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे.
- असिस्टेंट प्रोफेसर के 1900 पदों के लिए 5000 उम्मीदवार साक्षात्कार देंगे.
- फूड सेफ्टी विभाग के 123 पदों पर 480 और असिस्टेंट मैनेजर के 68 पदों पर 201 अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे.
- MPPSC ने टारगेट रखा है कि पिछले साल के बचे और इस साल के इंटरव्यू 30 नवंबर तक निपटा लिए जाएं.