MP में गरजा प्रशासन का बुलडोजर; जमींदोज हुए 100 करोड़ की जमीन पर बने घर, दुकानें भी ध्वस्त

You are currently viewing MP में गरजा प्रशासन का बुलडोजर; जमींदोज हुए 100 करोड़ की जमीन पर बने घर, दुकानें भी ध्वस्त

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में जमकर बुलडोजर चला। यहां 100 करोड़ रुपए से अधिक की 10 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से सोसाइटी बनाकर दुकानदार और लोगों ने कब्जा जमा लिया था। इस मामले में नगर पालिका निगम अपने कोर्ट में केस दायर कर रखा था। मामले का फैसला 11 अक्टूबर को हाई कोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में दिया। नगर निगम ने अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदार और लोगों को नोटिस देकर जगह खाली करने के निर्देश दिया था। रविवार को भारी संख्या में नगर निगम के अधिकारी, राजस्व विभाग की टीम पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बुलडोजर चला कर अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।

नगर निगम अधिकारी ने बताया कि यह सेवा ट्रस्ट की जमीन थी, जिस पर नगर निगम ने कब्जा लिया है। अधिकारी ने बताया कि 10 एकड़ में फैली इस जमीन की कीमत सौ करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि आज टीम कब्जा लेने पहुंची थी, लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

Leave a Reply