जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी थोड़ी राहत लेकर आई है। अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। हालांकि, यह राहत पूरे प्रदेश के लिए नहीं है। इंदौर, भोपाल और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में गर्मी का प्रकोप पहले जैसा ही बना रहेगा। वहीं दूसरी ओर, रतलाम, खंडवा और बुरहानपुर में लू चलने का खतरा भी बरकरार है। यानी एक ओर राहत, तो दूसरी ओर सावधानी की चेतावनी।
हालांकि इन बारिशों के बीच प्रदेश में गर्मी का असर कम नहीं हो रहा। शुक्रवार को खजुराहो सबसे गर्म स्थान रहा, जहां पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शिवपुरी (44°C) और दमोह (43.5°C) जैसे कई शहरों में पहली बार इस सीजन में तापमान 43 डिग्री के पार चला गया। आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश के 11 शहर ऐसे रहे जहां तापमान 43 डिग्री या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। इनमें सतना, टीकमगढ़, रतलाम, गुना, ग्वालियर, मंडला और नरसिंहपुर प्रमुख हैं।
बड़े शहरों की बात करें तो राजधानी भोपाल में तापमान 41.2 डिग्री, इंदौर में 40 डिग्री और उज्जैन में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबलपुर में भी पारा 41.5 डिग्री रहा। प्रदेश का इकलौता ठंडा ठिकाना पचमढ़ी रहा, जहां तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, शनिवार सुबह नर्मदापुरम जिले के कई शहरों में तेज बारिश और गरज-चमक देखने को मिली। मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट और अनूपपुर समेत 19 जिलों में हल्की बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है। इस बदले मौसम का कारण बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सिस्टम और ट्रफ लाइन को बताया जा रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उत्तर-पश्चिमी हवाएं तेज होंगी, जिससे रात का तापमान भी 27 से 30 डिग्री के बीच रहेगा। दिन और रात दोनों ही गर्म रहेंगी। रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है, वहीं इंदौर, भोपाल, उज्जैन जैसे क्षेत्रों में भी 41 से 44 डिग्री के बीच तापमान बना रहेगा। 3 से 4 दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में लू का भी असर महसूस किया जा सकता है।