MP Weather Update: बारिश की गतिविधि में आ रही है कमी, 15 अक्टूबर तक प्रदेशभर से मानसून की होगी वापसी

You are currently viewing MP Weather Update: बारिश की गतिविधि में आ रही है कमी, 15 अक्टूबर तक प्रदेशभर से मानसून की होगी वापसी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव नहीं होने के चलते बारिश की गतिविधि में कमी आ रही है। माना जा रहा है कि कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय न होने के चलते हवाएं उत्तरी होने लगी हैं, जो कि मानसून वापसी के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की विदाई ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग से शुरू होगी। 15 अक्टूबर तक प्रदेशभर से मानसून की वापसी हो जाएगी। वहीं, मंगलवार को इंदौर और उज्जैन समेत 17 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। लेकिन 5 अक्टूबर के बाद पानी गिरने के आसार कम हैं। बता दें, मध्य प्रदेश में इस बार 21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मंगलवार को बालाघाट, सिवनी, मंडला, सागर, दमोह, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। जबकि, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य जिलों में तेज धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply