जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इस वीडियो में एक गर्भवती महिला स्ट्रेचर की सफाई करती हुई दिखाई दे रही है, जबकि जिस बिस्तर को वह साफ कर रही है, वहां उसके पति की मृत्यु हुई थी।
दरअसल, यह घटना डिंडोरी के जिला अस्पताल की है। यहां एक गर्भवती महिला ने अपने पति को चिकित्सा के लिए भर्ती कराया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस दौरान, पांच महीने की गर्भवती महिला अपने छोटे बच्चों के साथ विलाप कर रही थी। हालांकि, अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने महिला के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए महिला से स्ट्रेचर पर लगे खून को साफ करवाया। इस शर्मनाक घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा तो दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर भी एक्शन हुआ है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह को आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में अटैच किया गया है। साथ ही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर राजकुमारी और आया छोटी बाई ठाकुर को तुरंत निलंबित कर दिया गया है।