जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है। मानसून ट्रफ भी गुजर रही है। लिहाजा, 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा। इसी के साथ रविवार को नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर और रायसेन पश्चिमी मध्य प्रदेश के 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। हालांकि, राजधानी भोपाल और इंदौर में सुबह से धूप खिली हुई है।
मध्य प्रदेश में अब तक 34.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि सीजन की 91 फीसदी है। 3.1 इंच पानी और गिर जाए तो सामान्य बारिश का आंकड़ा पूरा हो जाएगा। इस वर्ष 10 जिलों में 40 इंच से ज्यादा पानी गिरा है। सर्वाधिक 47.12 इंच बारिश मंडला जिले में हुई है। सर्वाधिक बारिश वाले जिलों में मंडला के अलावा सीधी, सिवनी, डिंडौरी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन और सागर हैं। जबकि, सबसे कम 22.3 इंच बारिश रीवा जिले में हुई है।
रविवार को गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, श्योपुर, शाजापुर, देवास, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, सिवनी में तेज बारिश होने के आसार हैं। जबकि, राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश होगी।