भोपाल से खजुराहो तक ठिठुरता एमपी, ग्वालियर-मुरैना में स्कूल बंद; अगले 48 घंटे रहें सावधान!

You are currently viewing भोपाल से खजुराहो तक ठिठुरता एमपी, ग्वालियर-मुरैना में स्कूल बंद; अगले 48 घंटे रहें सावधान!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

सोमवार, 6 जनवरी को ठंड ने पूरे मध्य प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 25 से ज्यादा जिलों में तापमान तेजी से गिरा है। खजुराहो में ठंड का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला, जहां न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मंगलवार से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में हो रही भारी बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश पर साफ दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में जैसे ही उत्तर भारत में बर्फ पिघलेगी, सर्द हवाओं की रफ्तार और बढ़ेगी। इसके चलते प्रदेश में तापमान में और गिरावट होगी। जनवरी महीने में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा, और 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलने का अनुमान है।

वहीं, ठंड के कारण ग्वालियर और मुरैना में आठवीं क्लास तक के स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। वहीं, भिंड में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। आज सतना, रीवा, मैहर सहित 15 से ज्यादा शहरों में कोहरे की चादर छाई रही। दिन के उजाले में भी ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे में ठंड और ज्यादा कड़ाके की हो सकती है। दिन और रात के तापमान में और गिरावट का अनुमान है। इसके अलावा, 12 जनवरी से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।

Leave a Reply

eighteen − 11 =