MP: नव नियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंत्रालय में ली पहली बैठक, विकसित मध्यप्रदेश के रोडमैप को लेकर हुई चर्चा; बैठक में जैन ने टीम भावना के साथ काम करने पर जोर दिया

You are currently viewing MP: नव नियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंत्रालय में ली पहली बैठक, विकसित मध्यप्रदेश के रोडमैप को लेकर हुई चर्चा; बैठक में जैन ने टीम भावना के साथ काम करने पर जोर दिया

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के नव नियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ पहली बैठक की। यह बैठक विकसित मध्यप्रदेश के रोडमैप को लेकर मंत्रालय में आयोजित हुई, जिसमें जैन ने अधिकारियों से प्रदेश में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं और समाधान के उपायों को लेकर भी चर्चा की।

वहीं, बैठक में अपर मुख्य सचिव के.सी. गुप्ता, स्मिता भारद्वाज, रश्मी अरुण शमी, प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी, अमित राठौर, गुलशन बामरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन ने टीम भावना के साथ काम करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अपने-अपने विभागों का डाटाबेस बनाने को कहा, जिससे इसका मास्टर डाटाबेस बनाया जा सके। जैन ने अधिकारियों से कहा कि राज्य की आय बढ़ाने के लिए अन्य साधन एवं स्रोत भी तलाशें।

Leave a Reply