एमपी कैडर के अफसरों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारियां: मनमीत सिंह नारंग बने आईबी के स्पेशल डायरेक्टर, नीरज कुमार सिंह बने केंद्रीय मंत्री के विशेष सहायक!

You are currently viewing एमपी कैडर के अफसरों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारियां: मनमीत सिंह नारंग बने आईबी के स्पेशल डायरेक्टर, नीरज कुमार सिंह बने केंद्रीय मंत्री के विशेष सहायक!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश कैडर के कई बड़े अफसर हाल ही में केंद्र में अहम पदों पर नियुक्त किए गए हैं। इनमें आईपीएस से लेकर आईएएस तक के नाम शामिल हैं। केंद्र सरकार और उससे जुड़े अहम मंत्रालयों में इन अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

मनमीत सिंह नारंग को मिली आईबी में अहम जिम्मेदारी

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 1994 बैच के एमपी कैडर के आईपीएस अधिकारी मनमीत सिंह नारंग को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है। वे पहले से ही आईबी में पदस्थ हैं और अब दो साल तक इस नई भूमिका में काम करेंगे। नारंग देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी रणनीतियों और गोपनीय मामलों में अहम भूमिका निभाएंगे।

नीरज कुमार सिंह बने केंद्रीय मंत्री के विशेष सहायक

इसके अलावा, 2012 बैच के आईएएस अधिकारी नीरज कुमार सिंह को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के राज्य मंत्री जितिन प्रसाद का विशेष सहायक नियुक्त किया गया है। उनकी पोस्टिंग पांच साल के लिए की गई है।

राज्य सरकार ने नीरज को केंद्र में सेवा देने के लिए रिलीव कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एमपी कैडर के कई आईएएस अधिकारी, जैसे संकेत भोंडवे, नवनीत मोहन कोठारी, निकुंज श्रीवास्तव और विशेष गढ़पाले केंद्रीय मंत्रियों के विशेष सहायक रह चुके हैं। इनमें से निकुंज श्रीवास्तव इस समय वाशिंगटन में वर्ल्ड बैंक सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।

पंद्रह दिन पहले पवन शर्मा को भी मिली थी बड़ी पोस्टिंग

करीब 15 दिन पहले एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी पवन कुमार शर्मा को भी अहम पद मिला था। उन्हें चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त बनाया गया है। बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच उनकी यह नियुक्ति काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। शर्मा को हाल ही में एडिशनल सेक्रेटरी पद पर प्रमोट कर डिफेंस मिनिस्ट्री में पदस्थ किया गया था।

अन्य आईएएस अफसरों को भी केंद्र में जिम्मेदारियां

केंद्र सरकार में इस समय कई और एमपी कैडर के आईएएस अफसर भी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं—

  • तरुण पिथोड़े को मिनिस्ट्री ऑफ एन्वायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।

  • छवि भारद्वाज को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में जॉइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी के साथ-साथ कर्मयोगी भारत के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

  • अजीत कुमार, जो पहले से ही केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें महिला और बाल विकास मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

एमपी कैडर की बढ़ती उपस्थिति

केंद्र में इन नियुक्तियों से साफ है कि मध्यप्रदेश कैडर के अफसर लगातार भरोसा जीत रहे हैं। चाहे आंतरिक सुरक्षा का अहम क्षेत्र हो या चुनाव आयोग और बड़े मंत्रालय—एमपी कैडर के अधिकारी इन पदों पर अपनी कार्यक्षमता और अनुभव से मजबूत भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply