MP Breaking: बुधनी-विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 13 नवंबर को वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे; EC ने जारी किया शेड्यूल

You are currently viewing MP Breaking: बुधनी-विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 13 नवंबर को वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे; EC ने जारी किया शेड्यूल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों, सीहोर जिले के बुधनी और श्योपुर जिले के विजयपुर, में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इन दोनों सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना के परिणाम 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावों के साथ-साथ मध्यप्रदेश की इन दो सीटों के लिए भी तारीखों का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, इन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 से 25 अक्टूबर तक चलेगी। स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

उपचुनाव के संदर्भ में प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। एक ओर, बीजेपी ने नामों की सूची तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजी है। दूसरी ओर, कांग्रेस भी दोनों विधानसभाओं में सक्रिय रूप से उपस्थित है।

गौरतलब है की, भोपाल में सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें विजयपुर से वन मंत्री रामनिवास रावत का नाम तय हुआ। वहीं, बुधनी से 4 नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। दरअसल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद बुधनी विधानसभा सीट खाली हुई है और यहाँ से 4 दावेदारों के नामों का जो पैनल तैयार हुआ है उसमे में वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और पूर्व विधायक राजेंद्र चौहान के नाम शामिल हैं।

वहीं, दूसरी और कांग्रेस भी दोनों विधानसभा सीटों पर सक्रिए हो गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 14 अक्टूबर से दो दिनों तक विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जबकि अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा बुधनी विधानसभा क्षेत्र में डेरा जमाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि यह नेता यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करेंगे.

Leave a Reply