MP Board 10वीं परीक्षा शुरू: पहला पेपर हिंदी का, पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम; इस बार नहीं मिलेगी अतिरिक्त कॉपी

You are currently viewing MP Board 10वीं परीक्षा शुरू: पहला पेपर हिंदी का, पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम; इस बार नहीं मिलेगी अतिरिक्त कॉपी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में 10वीं की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है, लेकिन पहले ही दिन सख्ती का माहौल देखने को मिला। 9.53 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा किसी चुनौती से कम नहीं होगी, क्योंकि इस बार बोर्ड ने नकल पर सख्त शिकंजा कस दिया है। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, हर सेंटर पर उड़नदस्तों की तैनाती की गई है, और छात्रों के लिए नकल रोकने के कड़े नियम लागू किए गए हैं।

सबसे बड़ा झटका उन छात्रों को लगा, जो अतिरिक्त कॉपी की उम्मीद लगाए बैठे थे। इस बार बोर्ड ने सिर्फ 32 पन्नों की उत्तर पुस्तिका देने का नियम बनाया है, यानी छात्र चाहकर भी अतिरिक्त पन्ने नहीं मांग सकते। उन्हें जवाबों को सीमित और सटीक लिखना होगा।

इसे भी देखें: महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मंदिर से बाबा महाकाल के लाइव दर्शन https://www.facebook.com/share/v/1DqADV7KqS/?mibextid=wwXIfr

वहीं, इस बार परीक्षा केंद्रों के बाहर लोहे की एक पेटी रखी गई है, जिसे ‘ईमानदारी की पेटी’ नाम दिया गया है और इसमें छात्रों को खुद से नकल सामग्री डालने के लिए कहा गया है। दरअसल, परीक्षा में नकल पर लगाम कसने के लिए बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर लोहे की पेटियां रखवाई हैं, जिन पर लिखा होगा – “यह पेटी स्वेच्छा से नकल सामग्री परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले जमा करने के लिए रखी गई है।” छात्र चाहें तो इसमें अपनी गाइड, चिट या कोई भी नकल सामग्री डाल सकते हैं, लेकिन यदि कोई परीक्षा कक्ष में नकल के साथ पकड़ा गया, तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

इतना ही नहीं, बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर किसी छात्र की उत्तर पुस्तिका की सिलाई उखड़ी मिली, तो इसे नकल की श्रेणी में माना जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। यानी सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि हर कदम पर सावधानी जरूरी है।

गौरतलब हो की 25 फरवरी से 12वीं बोर्ड परीक्षा का आगाज हो चुका है। इस वर्ष हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा में 9 लाख 53 हजार 777 विद्यार्थी और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) परीक्षा में 7 लाख 6 हजार 475 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कुल मिलाकर, परीक्षार्थियों की संख्या 16 लाख 60 हजार 252 है। बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए पूरे प्रदेश में 3,887 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

 

Leave a Reply