जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक सनसनीखेज साइबर हमला सामने आया है। शनिवार सुबह भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश यूनिट की ऑफिशियल वेबसाइट को अज्ञात हैकर्स ने हैक कर लिया। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट को भी हैक करने की कोशिश की, हालांकि पार्टी ने राष्ट्रीय वेबसाइट पर हैकिंग की पुष्टि नहीं की है।
सुबह जब कुछ यूज़र्स ने बीजेपी की एमपी वेबसाइट विज़िट की, तो वहां ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’ लिखा हुआ दिखा — यह नाम अरबी भाषा का है, जिसका अर्थ होता है “शीशे से बनी मजबूत दीवार”। यह नाम पहले पाकिस्तान के बयानबाज़ी वाले एक साइबर ऑपरेशन में भी सामने आ चुका है, जिससे साइबर अटैक के पीछे पाक कनेक्शन की आशंका गहराने लगी है।
वेबसाइट के होमपेज पर कुछ देर तक ‘YOU HAVE BEEN HACKED – PFA CYBER FORCE’ जैसा मैसेज दिखता रहा। फिलहाल वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया गया है, लेकिन खोलने पर अभी भी ‘ERROR 404’ दिखाई दे रहा है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आईटी सेल की टीम ने तत्काल रिस्टोरेशन का काम शुरू कर दिया और कुछ ही समय में साइट को दोबारा चालू कर लिया गया।
हालांकि इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय वेबसाइट के हैक होने की बात पर पार्टी की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन गूगल पर BJP की ऑफिशियल वेबसाइट www.bjp.org खोलने पर फिलहाल ‘प्लीज ट्राय अगेन — 404’ लिखा हुआ नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी की वेबसाइट को हैक किया गया हो। मार्च 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक आपत्तिजनक मीम पोस्ट कर पार्टी की आधिकारिक साइट हैक की गई थी। तब भी वेबसाइट डाउन होकर कई घंटे तक ‘एरर’ दिखा रही थी।