MP Assembly 7th Day: ‘कुंभकरण’ बने कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस, सड़क पर लेटकर किया विरोध; मंत्री विश्वास सारंग बोले – “फोटो खिंचवाने के लिए कर रहे नाटक”

You are currently viewing MP Assembly 7th Day: ‘कुंभकरण’ बने कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस, सड़क पर लेटकर किया विरोध; मंत्री विश्वास सारंग बोले – “फोटो खिंचवाने के लिए कर रहे नाटक”

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र इन दिनों केवल चर्चाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक विरोध का अखाड़ा भी बनता जा रहा है। गुरुवार को बजट सत्र के सातवें दिन विधानसभा परिसर में एक अनूठा और नाटकीय प्रदर्शन देखने को मिला। महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस सरकार की कथित ‘नींद’ तोड़ने के लिए राक्षस कुंभकरण के वेश में पहुंचे और सड़क पर लेट गए। उन्होंने सरकार पर परिवहन घोटाले, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। इसी के साथ यह दृश्य मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिलचस्प और नाटकीय घटनाक्रम बन गया और विधायक दिनेश जैन के इस अनोखे विरोध ने सभी का ध्यान खींच लिया।

कुंभकरण की नींद तोड़ने के लिए पुंगी बजाने लगे विधायक!

विधानसभा के गेट पर जब दिनेश जैन बोस ‘कुंभकरण’ के रूप में धरने पर लेटे, तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के अन्य विधायकों ने उन्हें जगाने के लिए पुंगी बजानी शुरू कर दी। यह दृश्य कुछ ही मिनटों में मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार गहरी नींद में सोई हुई है और जनता के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय आत्ममुग्धता में डूबी हुई है। बता दें, महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोस ने सरकार पर हमला करते हुए कहा, “हमने सरकार को जगाने का काम किया है। युवाओं को रोजगार, किसानों के हित की बात की है, लेकिन सरकार दो-तिहाई बहुमत के नशे में चूर होकर सोई हुई है। अहंकार में डूबी सरकार जनता की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है।”

हालाँकि इस अनोखे विरोध पर सत्ता पक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई। मंत्री विश्वास सारंग ने इसे महज फोटो खिंचाने का नाटक करार दिया और कहा, “कांग्रेस को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। अगर उन्हें सच में बेरोजगारी और किसानों की चिंता होती, तो वे तथ्यों और आंकड़ों के साथ बहस करते, न कि कुंभकरण का गेटअप पहनकर नौटंकी करते।”

राजनीतिक घमासान सिर्फ विधानसभा तक ही सीमित नहीं रहा। मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के रंगपंचमी मनाने पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस गुटों और गुटबाजी में बंटी हुई है, इसलिए अब वह हर त्योहार मना रही है। पहले तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस न होली मनाती थी, न दीपावली, लेकिन अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए मजबूरी में हर हिंदू त्योहार मना रही है।”

विधायक ने लगाए गंभीर आरोप: “सवाल बदल दिए गए!”

इस सत्र के दौरान विधानसभा में विधायक मधु भगत सिंह ने यह सनसनीखेज आरोप लगाया कि उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों को बदल दिया गया। उन्होंने कहा, “मैंने 2017 से 2021 तक पूरे मध्यप्रदेश में सड़कों की उन्नयन योजनाओं की जानकारी मांगी थी, लेकिन विधानसभा सचिवालय ने सिर्फ परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दे दी। यह सरासर अन्याय है और इसकी जांच होनी चाहिए।” इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सचिवालय को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी विधायक से मिलकर स्थिति स्पष्ट करें।

इसके अलावा विधानसभा में कांग्रेस विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री द्वारा भिंड के नयागांव में कॉलेज खोलने की घोषणा का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि “घोषणा को एक साल से ज्यादा हो गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।” इस पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसकी कोई समय-सीमा नहीं बताई जा सकती

Leave a Reply