MP: ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में 7.5 लाख ट्रक सेना को सौंपे जाएंगे, इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र; बोले- सेना के साथ हर मोर्चे पर खड़े हैं!

You are currently viewing MP: ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में 7.5 लाख ट्रक सेना को सौंपे जाएंगे, इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र; बोले- सेना के साथ हर मोर्चे पर खड़े हैं!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

देश में ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न राष्ट्रभक्ति की लहर अब सड़कों पर भी उतर आई है। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई सफल एयर स्ट्राइक ने देशवासियों में गर्व और जोश भर दिया है। इस ऐतिहासिक कार्रवाई के समर्थन में इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक सराहनीय पहल करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भारतीय सेना के लिए साढ़े सात लाख ट्रक नि:शुल्क उपलब्ध कराने की पेशकश की है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर” जैसे साहसिक कदम के लिए सेना को पूर्ण सहयोग देना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। इसी भावना के तहत एसोसिएशन ने 8 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर यह संकल्प लिया है कि देश की सीमाओं की सुरक्षा और सेना की आवाजाही में यदि किसी प्रकार की परिवहन सेवा की आवश्यकता हो, तो मध्यप्रदेश के 7.5 लाख ट्रक 24 घंटे तत्पर रहेंगे।

कारगिल युद्ध में भी निभाई थी भूमिका

सीएल मुकाती ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रांसपोर्टरों ने देश सेवा का बीड़ा उठाया हो। कारगिल युद्ध के दौरान भी संगठन ने सेना को एक हजार ट्रक उपलब्ध कराए थे, जिससे सेना को रसद पहुंचाने में बड़ी सहायता मिली थी। इस बार भी, यदि जरूरत पड़ी तो सभी ट्रक, ड्राइवर और कंडक्टर अपनी छुट्टियाँ रद्द कर सेना की मदद को तैयार हैं।

पत्र में लिखे भावुक शब्द

प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में देशभक्ति की झलक साफ दिखाई दी। इसमें लिखा गया—
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेनाओं ने मां, बहन और बेटियों के सिंदूर की लाज रखी है। आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारना पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। हम अपने ट्रकों को सेना के सेवा में समर्पित करना चाहते हैं और आपकी आज्ञा पर तत्पर खड़े हैं।”

शहीद की पत्नी का भावुक बयान

पाक प्रायोजित आतंकी हमले में शहीद हुए इंदौर निवासी सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, भारत ने सही समय पर सही जवाब दिया। अब आतंकियों के चेहरे पर खौफ साफ दिखना चाहिए।”

Leave a Reply