MP से राजस्थान तक क्यों भाजपा उतार रही सांसद और केंद्रीय मंत्री, तीन वजहें बता रहे जानकार

You are currently viewing MP से राजस्थान तक क्यों भाजपा उतार रही सांसद और केंद्रीय मंत्री, तीन वजहें बता रहे जानकार

भाजपा ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सांसदों और मंत्रियों तक को विधायकी लड़ा दिया है। राजस्थान में तो 41 उम्मीदवारों की पहली ही लिस्ट में 7 सांसद शामिल हैं। इसकी रणनीति पर चर्चा हो रही है।

दोपहर 12 बजे निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। फिर कुछ ही घंटों के अंदर भाजपा ने मध्य प्रदेश में 57 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इसके साथ ही राजस्थान के 41 उम्मीदवारों की पहली और छत्तीसगढ़ में 64 कैंडिडेट्स की भी दूसरी लिस्ट जारी हो गई। तीनों ही राज्यों में कॉमन बात यह रही है कि भाजपा ने चुन-चुन कर सांसदों और मंत्रियों तक को मैदान में उतार दिया है। राजस्थान की पहली ही लिस्ट में भाजपा बाबा बालकनाथ, किरोड़ीलाल मीणा और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा है।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ से भी रमन सिंह, अरुण साव समेत तीन सांसदों को मौका मिला है। मध्य प्रदेश से पहले ही कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर जैसे नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारने का ऐलान हो चुका है। विधानसभा के चुनाव में भाजपा इस तरह सांसदों को उतारने से बचती ही थी, लेकिन इस बार उसने अपनी रणनीति से सबको चौंका दिया है। यहां तक कि कई तो उम्मीदवार ही खुद को मौका मिलने से हैरान नजर आए, लेकिन दबे मन से ही सही, पार्टी के फैसले को मानने की बात कही।

Leave a Reply