भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” का शुभारंभ किया। सीएम ने सुबह 9 बजे राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ किया। यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी, वहां से सिंगरौली लैंड होगी। मुख्यमंत्री भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू किये जा रहे टिकिट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ कर यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान किए। राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मंत्री कृष्णा गौर,धर्मेंद्र लोधी,प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड के शिव शेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैयाराजा टी, अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी उपस्थिति रही। “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” के तहत प्रदेश के आठ शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा। “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा किया जा रहा है।
MP में “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” शुरू: CM मोहन ने किया शुभारंभ
![You are currently viewing MP में “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” शुरू: CM मोहन ने किया शुभारंभ](https://jantantra.in/wp-content/uploads/2024/06/pmshree.jpg)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 13, 2024
- Post category:अभी अभी / टेक्नोलॉजी / पॉपुलर / मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments