मध्यप्रदेश में मानसून का जलवा, झरनों की कलकल ध्वनि से गूंज उठा पूरा प्रदेश: रीवा से पातालपानी तक, मध्यप्रदेश के झरने बरसात में बने आकर्षण का केंद्र!

You are currently viewing मध्यप्रदेश में मानसून का जलवा, झरनों की कलकल ध्वनि से गूंज उठा पूरा प्रदेश: रीवा से पातालपानी तक, मध्यप्रदेश के झरने बरसात में बने आकर्षण का केंद्र!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और लगातार हो रही बारिश ने प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य को निखार दिया है। प्रदेशभर में नदी-नाले उफान पर हैं और कई छोटे-बड़े जलप्रपात (वाटरफॉल) अपने शबाब पर बहने लगे हैं। इससे न सिर्फ पर्यावरण में नयापन आ गया है, बल्कि इन मनमोहक नजारों को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग भी पहुंच रहे हैं। रीवा, शिवपुरी, रतलाम, इंदौर, छतरपुर, मऊगंज और खरगोन समेत प्रदेश के कई जिलों में यह दृश्य खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

रीवा में 650 फीट ऊंचाई वाला झरना इस बार फिर पूरे वेग से बहने लगा है। वहीं शिवपुरी का प्रसिद्ध भदैया कुंड का झरना भी तेज बारिश के बाद बह उठा है। करीब 70 फीट की ऊंचाई से गिरता हुआ यह जलप्रपात शिवलिंग का सीधा जलाभिषेक करता है। गर्मियों में यह पूरी तरह सूख जाता है, लेकिन बारिश शुरू होते ही फिर जीवंत हो उठता है। यहां सुबह से शाम तक सैकड़ों लोग इस मनोरम दृश्य को देखने पहुँच रहे हैं।

इंदौर के पास महू तहसील में पातालपानी जलप्रपात में भी चोरल नदी से पानी आना शुरू हो गया है। करीब 13 दिन पहले ही यह झरना बहने लगा था। इसका सौंदर्य देखते ही बनता है और हर साल हजारों पर्यटक पातालपानी की ओर खिंचे चले आते हैं। बारिश से यहाँ के पहाड़ और घाटियां भी हरी-भरी होकर मन मोह रही हैं।

इसी तरह बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम को ‘बुंदेलखंड का केदारनाथ’ कहा जाता है। यहां बारिश के बाद झरना भोलेनाथ की प्रतिमा के पास से बहता हुआ निकलता है, जिसे देखकर भक्त आनंद विभोर हो जाते हैं। बारिश के साथ ही इस धाम में चारों ओर हरियाली भी छा गई है।

रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में बांसवाड़ा रोड पर स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर का झरना भी बह निकला है। यहाँ मुख्य झरने के अलावा कई छोटे-बड़े झरने और आसपास की हरी-भरी पहाड़ियां, पर्यटकों को प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य का अनुभव करा रही हैं। वहीं मंदिर परिसर में बहते झरने का पानी सीधे शिवलिंग को स्नान कराता नजर आता है, जो भक्तों के लिए अलौकिक दृश्य है।

मऊगंज जिले में भी बारिश का जोर जारी है, जिससे यहां का बहुती जलप्रपात बेहद मनोहारी रूप में नजर आ रहा है। दूर-दूर से लोग इस नजारे को देखने पहुंच रहे हैं और यहां की ठंडी फुहारों के बीच प्राकृतिक आनंद ले रहे हैं।

खरगोन जिले में भी लगातार बारिश से कुंदा नदी पर स्थित सिरवेल का झरना बह निकला है। यहां ऊंचाई से गिरता हुआ झरना, आसपास की हरी-भरी वादियों और ठंडी हवाओं के बीच बेहद रमणीय दृश्य प्रस्तुत करता है। लोग झरने के पानी में नहाकर भी प्राकृतिक आनंद ले रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक इसी तरह बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे और भी कई छोटे-बड़े झरने अपने पूरे वेग के साथ बहने लगेंगे। यह प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर बन रहा है।

Leave a Reply