जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य में बने लो-प्रेशर सिस्टम और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। दोपहर बाद धार, महू और इंदौर के पीथमपुर में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।
महू-इंदौर हाईवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम
महू में आगरा-मुंबई फोरलेन पर भारी बारिश के कारण ग्राम खंडवा के पास सड़क के दोनों ओर पानी भर गया। इसके चलते हाईवे पर करीब 4 से 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और सैकड़ों वाहन घंटों तक फंसे रहे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
नर्मदापुरम में तवा डैम के तीन गेट खोले
नर्मदापुरम जिले में लगातार हो रही वर्षा ने जलस्तर बढ़ा दिया है। इसके चलते तवा बांध प्रबंधन ने सुरक्षा दृष्टि से तीन गेट खोल दिए हैं। इससे निचले इलाकों में पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं पिपरिया और इटारसी में भी रुक-रुक कर तेज बारिश का सिलसिला बना हुआ है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, वर्तमान में लो-प्रेशर सिस्टम मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर सक्रिय है। साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। इसके अलावा मानसून ट्रफ प्रदेश के शिवपुरी और दमोह जिलों से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इन तीनों सिस्टम्स के कारण अगले 2 से 3 दिन तक प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। विशेषकर दक्षिणी मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में तेज बारिश के आसार हैं।
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई
-
बुरहानपुर (नेपानगर): 124 मिमी
-
इंदौर (हतोड़): 92.5 मिमी
-
धार: 78 मिमी
-
धार (गंधवानी): 65 मिमी
-
सिवनी (बरघट): 64.3 मिमी
अलर्ट की स्थिति
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
-
गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा।
-
हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर।
अब तक की बारिश का आंकड़ा
प्रदेश में इस बार औसत से 22% अधिक बारिश दर्ज की गई है।
-
पूर्वी मध्य प्रदेश: औसत से 22% अधिक
-
पश्चिमी मध्य प्रदेश: औसत से 21% अधिक
तापमान का हाल
जहां एक ओर बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
-
अधिकतम तापमान: ग्वालियर – 35°C (सबसे ज्यादा), श्योपुर – 34.6°C, सतना – 34.5°C, खजुराहो – 34.4°C, दमोह/टीकमगढ़ – 33.9°C
-
न्यूनतम तापमान: खंडवा – 19°C (सबसे कम), खरगोन – 20°C, नरसिंहपुर – 20.2°C, राजगढ़ – 20.4°C, पचमढ़ी – 20.8°C