जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार पर है। प्रदेशभर में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश से नदियां-नाले उफान पर आ गए, कई पुल-पुलियाओं पर पानी बहने लगा और डैम से गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
दो मौसम तंत्र एक्टिव, ट्रफ लाइन गुजर रही प्रदेश से
मौसम विभाग के अनुसार इस समय प्रदेश में दो प्रमुख सिस्टम एक्टिव हैं।
-
एक मानसून ट्रफ लाइन उत्तर भारत से होकर मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रही है।
-
दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी हिस्से में सक्रिय है।
इसके अलावा गुजरात-महाराष्ट्र के ऊपर भी एक अन्य ट्रफ बना हुआ है। इन सिस्टम्स की वजह से अगले 24 घंटे तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
23 अगस्त: भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 23 अगस्त को श्योपुर, नीमच और मंदसौर जिलों में अति भारी बारिश (Orange Alert) जारी किया है। यहां अगले 24 घंटे में 200 मिमी (8 इंच से अधिक) तक बारिश हो सकती है।
वहीं ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश के लिए Yellow Alert जारी है। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा।
पिछले 24 घंटे का बारिश का हाल
-
सागर (खुरई): 140 मिमी
-
अशोकनगर (मुंगावली): 134 मिमी
-
अशोकनगर (चंदेरी): 108 मिमी
-
रायसेन (सुल्तानपुर): 97 मिमी
-
रतलाम: 95.6 मिमी
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, शाजापुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
नदियां-डैम और बाढ़ का खतरा
-
नर्मदापुरम जिले के इटारसी में तवा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं। पानी छोड़े जाने के बाद आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया।
-
श्योपुर में सीप नदी उफान पर है। निचली बस्तियों में पानी भर गया और सवाई माधोपुर रोड पर बोदल की पुलिया बह गई।
-
शिवपुरी जिले में महुअर नदी उफान पर है, जिससे खोड़-पिछोर मार्ग पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा और आवाजाही प्रभावित हुई।
बारिश से हादसे भी
रतलाम जिले के अंगीठी बड़ौदा गांव में बारिश के दौरान बड़ा हादसा हुआ। मलेनी नदी पर बनी पुलिया की रेलिंग पर फोटो खिंचवाते समय एक किशोरी बह गई। लगातार तेज बारिश के कारण यहां केदारेश्वर महादेव मंदिर का झरना भी फूट पड़ा और चारों ओर पानी का सैलाब जैसा नजारा बन गया।
तापमान का हाल
-
सबसे अधिक तापमान: खजुराहो (34.4°C)
-
सतना – 33.6°C, रीवा – 33.1°C, सीधी – 32.8°C
-
सबसे कम तापमान: पचमढ़ी (19.2°C)
-
भोपाल – 28.4°C, इंदौर – 26.5°C, उज्जैन – 27.2°C, ग्वालियर – 31.9°C, जबलपुर – 31.7°C
क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 24 अगस्त तक मध्यप्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
-
ऑरेंज अलर्ट: धार, उज्जैन और श्योपुरकलां
-
येलो अलर्ट: राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत 25 जिले
-
हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ आदि जिले
मध्यप्रदेश में मानसून इस समय पूरी रफ्तार पर है। कई जिलों में अगले 24 घंटे भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी है। नदियों-डैम के उफान पर आने से बाढ़ का खतरा भी बढ़ रहा है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है।