मध्यप्रदेश से हुई मानसून की विदाई, अधिकतर इलाकों में साफ रहेगा मौसम; पूर्वी हिस्से में लेट विदा होगा मानसून

You are currently viewing मध्यप्रदेश से हुई मानसून की विदाई, अधिकतर इलाकों में साफ रहेगा मौसम; पूर्वी हिस्से में लेट विदा होगा मानसून

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून की विदाई देरी से होगी, जिसकी वजह से यहाँ अगले 2 दिन तक मानसून का असर देखने को मिलेगा। दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 4 अक्टूबर को लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो रहा है, जो अगले कुछ दिन में पूर्वी मध्यप्रदेश में असर दिखाएगा।

बता दें, अच्छी बारिश के बाद ग्वालियर-चंबल से मानसून की विदाई हो चुकी है, जबकि 2-3 दिन में उज्जैन, इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम से भी मानसून विदा हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन मध्यप्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा। अधिकतर जिलों में धूप खिली रहेगी, लेकिन 5 अक्टूबर के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार जैसे मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से में मौजूद जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

Leave a Reply