जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
5 अगस्त का दिन भारतीय राजनीति में एक और ऐतिहासिक मोड़ लेकर आया। इसी तारीख को साल 2019 में जब अमित शाह ने संसद में आर्टिकल 370 हटाने का ऐलान किया था, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ठीक पांच साल बाद, उसी दिन वे एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को अमित शाह भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह मंत्री रहने वाले नेता बन गए हैं। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता और लौहपुरुष माने जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी का 2,256 दिनों का रिकॉर्ड तोड़कर 2,258 दिन पूरे किए हैं।
अमित शाह ने 30 मई 2019 को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्रालय की कमान संभाली थी। उनका पहला कार्यकाल 9 जून 2024 को पूरा हुआ, जिसके बाद 10 जून को उन्हें एक बार फिर इसी पद की जिम्मेदारी मिली। लेकिन शाह की राजनीतिक यात्रा सिर्फ गृह मंत्रालय तक सीमित नहीं है। वे देश के पहले सहकारिता मंत्री भी हैं और गुजरात के गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं।
ये इत्तफाक नहीं, बल्कि रणनीति का हिस्सा है कि अमित शाह का कार्यकाल और उनके फैसले – दोनों ही भारतीय राजनीति की दिशा बदलते आए हैं। 5 अगस्त को ही 2019 में अनुच्छेद 370 हटाकर उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया था, और आज उसी दिन देश के सबसे ताकतवर मंत्रालय का सबसे लंबा कार्यकाल पूरा कर एक और इतिहास रच दिया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड लालकृष्ण आडवाणी के नाम था, जो 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक देश के गृह मंत्री रहे। उनके बाद कांग्रेस नेता गोविंद बल्लभ पंत 2,045 दिनों के कार्यकाल के साथ तीसरे सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहे थे।
दिलचस्प बात यह भी है कि मोदी-शाह की जोड़ी भारतीय राजनीति में अब एक ‘रिकॉर्ड ब्रेकर’ डुओ बन चुकी है। हाल ही में, 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारत के सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने इंदिरा गांधी का 4,077 दिनों का रिकॉर्ड पार कर लिया। अब वे केवल जवाहरलाल नेहरू के 6,126 दिनों के कार्यकाल से 2,048 दिन पीछे हैं।
इतना ही नहीं, पीएम मोदी भारत के पहले ऐसे निर्वाचित नेता बन चुके हैं जिन्होंने लगातार 24 साल तक सत्ता में रहते हुए नेतृत्व किया है — पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में (2001-2014) और फिर प्रधानमंत्री के रूप में (2014 से अब तक)। वो स्वतंत्र भारत में जन्मे पहले ऐसे प्रधानमंत्री भी हैं, जिन्होंने दो कार्यकाल पूरे कर लिए हैं और अब तीसरे कार्यकाल में हैं।
एक सरकारी सूत्र के अनुसार, पीएम मोदी अब तक छह चुनावों में भाजपा का नेतृत्व कर चुके हैं – 2002, 2007, 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव और 2014, 2019, 2024 के लोकसभा चुनाव। इन सभी में उन्होंने पार्टी को स्पष्ट बहुमत से जीत दिलाई है।