जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आधी रात का हंगामा – लोहे की रॉड लेकर टिकट काउंटर पर टूटा युवक, कर्मचारियों पर किया हमला!

You are currently viewing जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आधी रात का हंगामा – लोहे की रॉड लेकर टिकट काउंटर पर टूटा युवक, कर्मचारियों पर किया हमला!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

गुरुवार तड़के जबलपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म-1 अचानक अफरा-तफरी के माहौल में तब्दील हो गया, जब एक युवक हाथों में लोहे की रॉड लिए टिकट काउंटर में घुस गया और जमकर तोड़फोड़ मचाने लगा! रेलवे कर्मचारियों के सामने ही उसने कंप्यूटर, मशीनें और काउंटर को तहस-नहस कर दिया। कर्मचारियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो वह उल्टा उन्हीं पर हमलावर हो गया और रॉड लेकर उनके पीछे दौड़ पड़ा।

करीब 10 मिनट तक आतंक का माहौल बना रहा, यात्री घबराकर इधर-उधर भागने लगे। काउंटर के भीतर का नजारा पूरी तरह बिखर चुका था, लेकिन रेलवे कर्मचारी किसी तरह बचकर निकले। घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ थाना प्रभारी आरके मंसूरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद युवक को हिरासत में लिया। इस दौरान युवक को भी गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आधी रात का हंगामा – लोहे की रॉड लेकर टिकट काउंटर पर टूटा युवक, कर्मचारियों पर किया हमला!

युवक की मानसिक स्थिति संदिग्ध, लेकिन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर बड़े सवाल!

आरपीएफ के मुताबिक, युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकता है, लेकिन इससे रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में सुरक्षा के मद्देनजर अवैध रास्तों को बंद किया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों में वे फिर खोल दिए गए, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से अंदर घुस सकता है।

रेलवे कर्मचारियों ने सुरक्षा की गुहार लगाई!

इस घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों में भारी आक्रोश और भय है। उनका कहना है कि “स्टेशन में कोई भी घुस आता है, कुछ भी कर सकता है! कब कौन हमला कर दे, कुछ कहा नहीं जा सकता!” कर्मचारियों ने आरपीएफ से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

रेलवे प्रशासन इस घटना की जांच में जुटा है, लेकिन सवाल यह है कि अगर आधी रात को कोई युवक इस तरह बेधड़क स्टेशन में घुसकर हमला कर सकता है, तो क्या यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा वाकई खतरे में है?

Leave a Reply