जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
हैदराबाद के चारमीनार इलाके के गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 8 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के समय इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ज्यादातर लोग सो रहे थे, और वहीं से आग की शुरुआत हुई।
आग लगने की सूचना सुबह 6:16 बजे फायर ब्रिगेड को मिली, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रेस्क्यू टीम ने अब तक 10 से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है, जबकि कुछ लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि हादसे में कई लोग बेहोशी की हालत में मिले जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें ब्रोंटो स्काइलीफ्ट हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म और फायर रोबोट्स भी शामिल थे।
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। पीएमओ की ओर से X (पूर्व ट्विटर) पर जारी बयान में कहा गया कि “हैदराबाद की आग की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उन्हें संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” पीएम मोदी ने पीएम राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी हादसे पर दुख जताया है और घायलों को तुरंत इलाज देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।
तेलंगाना के मंत्री पोनम प्रभाकर ने जानकारी दी कि आग की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई थी और दमकल विभाग की टीम मौके पर कुछ ही मिनटों में पहुंच गई थी। उन्होंने दावा किया कि इमारत में रह रहे अधिकांश लोगों की जान जा चुकी है, और राज्य सरकार सभी पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देगी।
इसी बीच महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के MIDC इलाके में भी एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर आई है। हालांकि, इस घटना में कोई जानहानि की सूचना नहीं है, और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।