मंदसौर: पिपलिया मंडी में प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

You are currently viewing मंदसौर: पिपलिया मंडी में प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब प्रेमी युगल ने कीटनाशक सेवन कर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान 23 वर्षीय अरुण मेघवाल निवासी मूंदड़ी और 21 वर्षीय पवित्रा चौहान निवासी नीमच जिले के शकरग्राम के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

शनिवार से लापता थी युवती

परिजनों के अनुसार, पवित्रा शनिवार सुबह घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थी। दोपहर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और परिजन उससे संपर्क नहीं कर सके। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह अचानक पवित्रा और अरुण द्वारा जहर पीने की खबर ने परिजनों को स्तब्ध कर दिया।

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था युवक

पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि अरुण की शादी करीब चार साल पहले टीना नामक महिला से हो चुकी थी। शादीशुदा होने के बावजूद वह टीना से अलग रह रहा था और पिछले एक साल से पवित्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों का पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था।

अस्पताल में परिजनों का हंगामा

दोनों के शव जब जिला अस्पताल लाए गए, तो पवित्रा के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन का आरोप था कि लड़की को बहकाकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी गई। इस दौरान पवित्रा का भाई बिना पुलिस की अनुमति के शव को उठाकर ले जाने लगा, जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। कुछ देर की झूमाझटकी के बाद शव को वापस अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई गई।

कॉलेज जाने का बहाना कर निकली थी युवती

पुलिस जांच में सामने आया कि शनिवार सुबह पवित्रा अपने घर से कॉलेज जाने का बहाना बनाकर निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। इस दौरान वह अरुण के साथ ही रह रही थी। सोमवार सुबह दोनों ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि परिजनों के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आत्महत्या का कारण पारिवारिक दबाव था या कोई अन्य वजह।

Leave a Reply